एक Click में पढ़िए आज के अखबारों की प्रमुख खबरें
शनिवार के अखबारों की बात करें तो लगभग सभी प्रमुख अखबारों ने मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में हुए हादसे की खबर को प्रमुखता से छापा है
नई दिल्ली: यहां हम आपको एक-एक कर देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों की बड़ी खबर से रू-ब-रू करवाएंगे. शनिवार के अखबारों की बात करें तो लगभग सभी प्रमुख अखबारों ने मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में हुए हादसे की खबर को प्रमुखता से छापा है लेकिन साथ ही साथ आज के सभी समाचार पत्रों के संस्करणों में सेकंड लीड के तौर पर विभिन्नता नजर आ रही है. भास्कर ने जहां एपल को तरजीह दी है तो वहीं हिन्दुस्तान ने दिल्ली में सीलिंग को. जागरण ने पहलवान सुशील कुमार और पहलवान प्रवीण कुमार के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई को जगह दी.


दैनिक जागरण: भास्कर की तरह ही दैनिक जागरण ने भी अपने दिल्ली संस्करण में मुंबई हादसे को अपनी प्रमुख खबर के तौर पर छापा है. जागरण ने अन्य बड़ी खबरों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और पहलवान प्रवीण कुमार के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई और मेरठ में एक बिल्डर के दफ्तर से 21 बोरों में रखी 25 करोड़ की पुरानी करंसी को जगह दी है.


अमर उजाला: अमर उजाला के दिल्ली संस्करण में भी मुंबई हादसे को लीड रखा गया है. अमर उजाला ने हादसे की खबर के साथ-साथ दिनभर इस मामले में क्या-क्या हुआ इसकी जानकारी भी पाठकों को दी है. इसके अलावा अखबार ने सीबीआई द्वारा पेरिस में 'कबूतरबाजी' के एक मामले के खुलासे की खबर और आम आदमी पार्टी में जारी विश्वास संकट और केजरीवाल के इशारे को प्रमुखता से छापा है.



जनसत्ता: जनसत्ता के दिल्ली संस्करण में मुंबई हादसे की खबर को लीड बनाया गया है. जनसत्ता ने अपन खबर में यह भी बताया है कि हादसे से पहले पब को तीन बार नोटिस भी मिल चुका था. इसके अलावा अन्य दूसरी खबर जिसे जनसत्ता ने प्रमुखता से छापा वह थी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की अध्यक्ष राहुल गांधी की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में राहुल ने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी में भितरघातियों की खैर नहीं है.

टाइम्स ऑफ इंडिया: टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर मुंबई हादसे की खबर को प्रमुखता से छापा है. अखबार ने हादसे की खबर के साथ हादसे के कई अन्य पहलुओं को भी कवर करने की कोशिश की है. इसके साथ ही अखबार ने अपने पाठकों को यह भी बताने की कोशिश की है कि दिल्ली के पांच हजार रेस्त्रां में से सिर्फ 400 रेस्त्रां को ही फायर सेफ्टी परमिट मिला हुआ है. अखबार ने इसके अलावा मोदी सरकार के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट से निर्यात में होने वाले फायदे की खबर को भी प्रमुख खबरों में जगह दी है.

इंडियन एक्सप्रेस: इंडियन एक्प्रेस ने मुंबई हादसे की खबर को एक कंप्लीट पैकेज के तौर पर पहले पन्ने पर छापा है. अखबार ने रेस्त्रां में अपना जन्मदिन मना रही लड़की के मारे जाने की खबर के साथ बिना मौका-मुआयना किए लाइसेंस रिन्यू करने की खबर भी छापी है. इसके अलावा अखबार ने हाफिज सईद की रैली में फिलिस्तीनी राजदूत की मौजूदगी की खबर और 26/11 को हुए मुंबई हादसे में बचे मोसे और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जनवरी में होने वाली भारत यात्रा से संबंधित खबर को भी प्रमुख खबरों में शामिल किया है.