photoDetails1hindi

विराट कोहली केवल इंस्टाग्राम से ही हो जाते हैं मालामाल, जानिए कितनी है कमाई

हॉपर एचक्यू ने साल 2018 में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची जारी की है. इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कमाई के बारे में भी बताया गया है.

Virat kohli

1/6
Virat kohli

हाल ही में इंस्टाग्राम की मार्केटिंग सॉल्यूशन कंपनी हॉपरएचक्यू ने साल 2018 में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची जारी की है. इस सूची में विस्तार से बताया गया है कि किसने फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन के जरिए किस पोस्ट से कितनी कमाई की और किसने सबसे ज्यादा कमाई की. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इस सूची में शामिल अमीरों में  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी हैं विराट 17वें स्थान पर हैं. इस सूची के मुताबिक विराट एक पोस्ट के लिए 120000 डॉलर यानि करीब 82 लाख 51 हजार रुपये कमाते हैं.  अगर खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट 9वें स्थान पर हैं.

Cristiano Ronaldo

2/6
Cristiano Ronaldo

इस सूची में अगर खिलाड़ियों की बात की जाए तो सबसे टॉप पर पुर्तगाल के मशहूर स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो पुर्तगाल को भले ही फीफा वर्ल्डकप के क्वार्टरफाइनल में न पहुंचा पाए हो, लेकिन यूईएफए चैम्पियन्स लीग में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. रोनाल्डो इंस्टाग्राम के एक पोस्ट पर 750000 डॉलर यानि लगभग 5  करोड़ 15 लाख 73 हजार रुपये कमाते हैं.(फोटो : IANS)

Neymar

3/6
Neymar

रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर भी फुटबॉल खिलाड़ी हैं लेकिन ब्राजील के नेमार. नेमार की भी यूरोप के क्लब फुटबॉल में रोनाल्डो की ही तरह काफी धूम है. नेमार भी रोनाल्डो की ही तरह अपने देश ब्राजील की टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सके थे. लेकिन नेमार एक पोस्ट के 60000 डॉलर कमाते हैं जो कि लगभग 4 करोड़ 12 लाख 59 हजार रुपये है. (फोटो : IANS)

lionel Messi

4/6
lionel Messi

तीसरे स्थान पर अर्जेंटेना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी हैं मेसी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. मेसी को एक पोस्ट का 500000 यानि लगभग 3 करोड़ 43 लाख 82 हजार रुपये है. (फोटो : IANS)

David Beckham

5/6
David Beckham

पाचंवे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बैकहेम हैं जो आज भी सोशल मी़डिया पर काफी फैन फॉलोइंग बरकरार रखे हुए हैं. बैकहेम को एक पोस्ट का 300000 डॉलर मिलता है जो करीब 2 करोड़ 6 लाख 29 हजार रुपये है.

Gareth Bale

6/6
Gareth  Bale

पांचवे स्थान पर वेल्श इंग्लैंड से रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के स्टार स्ट्राइकर गारेथ बाले हैं. जो एक पोस्ट का 185000 डॉलर कमा रहे हैं जो की लगभग एक करोड़ 27 लाख 21 हजार रुपये होता है. (फोटो : Reuters)

photo-gallery