दिव्यांका त्रिपाठी बोलीं - फैन्स के परिवार का हिस्सा हैं टीवी कलाकार
टेलीविजन कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी का मानना है कि दर्शकों का टेलीविजन के कलाकारों के साथ ‘अपनेपन’ का भाव विकसित हो जाता है, क्योंकि वे हर रोज छोटे पर्दे से उनके घर में पहुंचते हैं.
actress divyanka tripathi

मुंबई : टेलीविजन कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी का मानना है कि दर्शकों का टेलीविजन के कलाकारों के साथ ‘अपनेपन’ का भाव विकसित हो जाता है, क्योंकि वे हर रोज छोटे पर्दे से उनके घर में पहुंचते हैं. दिव्यांका का मानना है कि फिल्म सेलिब्रटी के मुकाबले टेलीविजन के कलाकारों तक पहुंच को दर्शक अधिक आसान मानते हैं.
actress divyanka tripathi

दिव्यांका ने कहा कि दर्शक सोचते हैं कि हम उनके परिवार का हिस्सा हैं और उनके अपने लोग हैं. जब भी वे हमसे मिलते हैं तो किसी अजनबी की तरह नहीं मिलते. उनके अंदर हम तक पहुंचने में हिचक नहीं होती. वे इशिता (ये हैं मोहब्बतें का उनका चरित्र) को जानते हैं और उससे ही खुद को जोड़कर देखते हैं.
actress divyanka tripathi

दिव्यांका ने कहा था कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में उनकी यात्रा उनके लिए भाग्यशाली और खूबसूरत रही है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक ने 1500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और इसके निर्माताओं ने बुधवार को यहां एक भव्य पार्टी आयोजित की.
actress divyanka tripathi

अभिनेत्री ने इस धारावाहिक को भाग्यशाली बताया, क्योंकि इसमें शामिल ज्यादातर कलाकारों की शादी इसमें काम करते हुए हुई है. उन्होंने कहा, "धारावाहिक में शामिल सभी के लिए ये सुंदर और भाग्यशाली रहा है. यह हर किसी के जीवन में खुशी लाया है. हमारे शो के बहुत से लोग शादी कर चुके हैं."
actress divyanka tripathi

इसके मुख्य कलाकार करण पटेल भी 1500 एपिसोड की सफलता पर अपना उत्साह व्यक्त किया. करण ने संवाददाओं से कहा, "मुझे लगता है कि यह एक मील का पत्थर है। मैं इसका श्रेय दर्शकों को देना चाहता हूं." (सभी फोटो दिव्यांका त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पेज से)
ट्रेन्डिंग फोटोज़
