Advertisement
trendingPhotos2765264
photoDetails1hindi

बिना इंटरवल वाली 1 घंटा 43 मिनट की ये एक्शन कॉमेडी, गाने-डायलॉग्स से मचा बवाल, लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप

Most Controversial Bollywood Movie: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन पर खूब विवाद हुआ है. साल 2001 में ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसके गाने तो बड़ा बवाल मचाया था. वहीं इसके डायलॉग्स सुनकर सेंसर बोर्ड के कान से धुंआ निकलने लगा था. वहीं नेपाल में ये फिल्म बैन तक कर दी गई थी.

 

बिना इंटरवल के बनी थी इमरान खान की ये फिल्म

1/1
बिना इंटरवल के बनी थी इमरान खान की ये फिल्म

साल 2011 में इमरान खान की फिल्म 'देल्ही बेली' आई, जिस पर खूब हंगामा मचा था. फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 43 मिनट था और इस वजह से इसमें इंटरवल भी नहीं लिया गया. आपत्तिजनक सीन्स के चलते फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ और नेपाल में तो इसे बैन ही कर दिया गया था. फिल्म में इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर और वीर दास ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं आमिर खान ने फिल्म में कैमियो रोल किया था. फिल्म में विजय राज भी अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अभिनव देव ने किया था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;