Advertisement
trendingPhotos2679089
photoDetails1hindi

होली पर घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 डेस्टिनेशन, नंबर वन पर मथुरा नहीं ये शहर, जानें खासियत

Best Holi Destination: इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को आ रहा है, जिससे छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए देशभर के यात्री छोटे ट्रिप्स पर जा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा सर्च किए गए डेस्टिनेशन कौन-कौन से हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं.

10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए होली डेस्टिनेशन

1/6
10 सबसे ज्यादा सर्च किए गए होली डेस्टिनेशन

बुकिंग.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार लोग होली पर घूमने जाने के लिए सबसे ज्यादा उदयपुर, मुंबई, ऋषिकेश, जयपुर, नई दिल्ली, वाराणसी, वृंदावन, पुदुचेरी, पुरी, लोनावला को सर्च किया गया है. ऐसे में राजस्थान का उदयपुर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला डेस्टिनेशन बन गया है.

 

उदयपुर के सिटी पैलेस की शाही होली

2/6
उदयपुर के सिटी पैलेस की शाही होली

उदयपुर का सिटी पैलेस होली पर विशेष रूप से खूबसूरत हो जाता है. यहां पारंपरिक राजस्थानी संगीत, नृत्य प्रदर्शन और रंगों की मस्ती का आनंद लिया जा सकता है. यह एक शानदार अवसर है, जहां आप उदयपुर के शाही होली का मजा ले सकते हैं. 

 

उदयपुर की सड़क वाली होली

3/6
उदयपुर की सड़क वाली होली

उदयपुर में होली के दौरान सड़क और बाजारों में शानदार माहौल होता है. यहां आप उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं, स्थानीय लोगों से मिल सकते हैं और पारंपरिक तरीके से होली का आनंद ले सकते है.

 

पिचोला झील में बोट राइड

4/6
पिचोला झील में बोट राइड

होली पर उदयपुर जा रहे हैं तो पिचोला झील में बोट राइड पर जरूर जाएं. यहां आप आराम से झील के किनारे पर होते हुए होली के उत्सवों को देख सकते हैं.

 

लक्जरी होटल्स और रिज़ॉर्ट्स की होली पार्टी

5/6
लक्जरी होटल्स और रिज़ॉर्ट्स की होली पार्टी

उदयपुर के कुछ लक्जरी होटल्स और रिज़ॉर्ट्स, जैसे ओबेरॉय उदयविलास और लीला पैलेस, होली पार्टी का आयोजन करते हैं. यदि आप होली पर कुछ अलग अनुभव करना चाहते हैं तो इन इवेंट्स में जा सकते हैं. 

बगोर की हवेली में देखें होली के रंग

6/6
बगोर की हवेली में देखें होली के रंग

उदयपुर में होली के दौरान बगोर की हवेली संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यहां आप पारंपरिक राजस्थानी नृत्य, संगीत और लोक कला को करीब से जान सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;