Advertisement
trendingPhotos2810995
photoDetails1hindi

11 साल पुराना वो सुपरहिट गाना, 3 मिनट 19 सेकेंड में इस्तेमाल हुआ सिर्फ एक शब्द, आते ही बन गया था ब्लॉकबस्टर

Bollywood Superhit Songs: कई गाने ऐसे होते हैं जिनका म्यूजिक से लेकर गाने के बोल लोगों के दिलों में ऐसे बस जाते हैं कि सालों बाद भी लोग उसे गुनगुनाते रहते हैं. आज हम आपको उस एक गाने के बारे में बताएंगे जो 14 साल पहले आया था. इस गाने को इस ढंग से बनाया गया था कि गाने में शुरुआत से आखिर तक सिर्फ एक ही शब्द सुनाई देता है. खास बात है कि इस गाने ने आते ही धूम मचा दी थी.

वो सुपरहिट गाना

1/5
वो सुपरहिट गाना

ये गाना है 'टू ब्राजील'.ये सॉन्ग किसी फिल्म का नहीं बल्कि एक एलबम का है. जिसका नाम स्टूडियो एलबम 'अप एंड डाउन द पार्टी' एलबम है. जिससे डच यूरोडांस ग्रुप वेंगा बॉयज ने डेब्यू किया था. 1997 में जीवा रिकॉर्ड्स द्वारा इसे सेकेंड सिंगल के तौर पर रिलीज किया गया था. उस वक्त ये गाना खूब हिट हुआ था.

नए वर्जन ने लगा दी थी आग

2/5
नए वर्जन ने लगा दी थी आग

लेकिन 14 मई, 2014 को वेंगाबॉयज ने इस गाने को दोबारा नए वर्जन के साथ लेकर आए. ये वो वक्त था जब 2014 फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन ब्राजील में हुआ था. ये गाना उस वक्त इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग जहां देखों तहां इस गाने को प्ले करके खूब एन्जॉय करते थे.

 

3 मिनट 19 सेकेंड इस्तेमाल हुआ सिर्फ एक शब्द

3/5
3 मिनट 19 सेकेंड इस्तेमाल हुआ सिर्फ एक शब्द

इस गाने में शुरुआत से आखिर तक सिर्फ एक ही शब्द या बोल है और वो है ब्राजील.इस गाने में बीच किनारे कुछ बच्चों के सीन्स दिखाए गए तो वहीं कुछ ब्राजील की हसीनाओं को इस गाने पर झूमते हुए दिखाया गया है. लेकिन गाने का म्यूजिक इतना रिफ्रेश है कि ये गाना आते ही चार्ट बस्टर बन गया था.ये हिट गाना 3 मिनट 19 सेकेंड का है.

आज भी लगता है रिफ्रेशिंग

4/5
आज भी लगता है रिफ्रेशिंग

इस ब्राजील गाने को वेंगाबॉयज ने गाया था. इस ग्रुप की मेन सिंगर किम सासाबोन है. इसके अलावा डेनिस वैन रिज्सविज्क और मेल सिंगर रॉबिन और डॉनी लाटूपेइरिसा हैं. 

सबसे सफल डच पॉप ग्रुप

5/5
सबसे सफल डच पॉप ग्रुप

खास बात है कि 2 मई, 2000 को वर्ल्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स ने वेंगाबॉयज को साल के सबसे ज्यादा बिकने वाले डांस ग्रुप के पुरस्कार के सम्मानित किया.यहां तक कि 2019 में डच ऑनलाइन खबर ने वेंगाबॉयज को इतिहास का सबसे सफल डच पॉप ग्रुप कहा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;