Amitabh Bachchan Biggest Blockbuster: अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में की थी. वो अपने 56 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें कई हिट रहीं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही शानदार फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनके करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई. जब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी तब उसने तहलका मचा दिया था. क्या आपने उनकी ये फिल्म देखी है.
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर', 'पा', 'पिंक' और 'कल्कि 2989 एडी' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआत दौर में की थी. जब हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना अपनी अच्छी खासी शख्सियत बना चुके थे. ये अमिताभ बच्चन की एक ऐसी फिल्म है, जिसको आज भी काफी पसंद किया जाता है.
हम यहां 1971 में आई 'आनंद' फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसे उस दौर के मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इसमें राजेश खन्ना ने आनंद सहगल और अमिताभ बच्चन ने डॉ. भास्कर बनर्जी का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म में सुमिता सान्याल, रमेश देव और सीमा देव ने भी अहम किरदार भी नजर आए थे. ये फिल्म अपने बेहतरीन अभिनय, दिल को छू लेने वाली कहानी और यादगार डायलॉग्स के लिए आज भी पसंद की जाती है. आनंद के किरदार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.
आज भी इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेस्ट क्लासिकल फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म की कहानी आनंद नाम के शख्स पर आधारित है, जिसे कैंसर है और उसके पास जीने के लिए सिर्फ कुछ महीने बचे हैं. लेकिन वो अपनी बीमारी को लेकर दुखी नहीं होता, बल्कि जीवन को पूरी खुशी के साथ जीने में विश्वास रखता है. आनंद अपनी पॉजिटिव सोच और मुस्कान से हर किसी के जीवन में खुशियां लाने की कोशिश करता है और हमेशा गंभीर रहने वाले डॉ. भास्कर की सोच भी पूरी तरह से बदल कर रख देता है. ये कहानी आपको इमोशनल कर देगी.
इस फिल्म को देखने के बाद आपका भी नजरिया पूरी तरह से बदल जाएगा. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 1.7 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 81 करोड़ की कमाई की थी. ये अपने समय की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक बनी और इसे कई पुरस्कार भी मिले. 'आनंद' को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर (राजेश खन्ना) और बेस्ट डायवॉग्स समेत कई और अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. इस फिल्म के डायलॉग जैसे 'बाबूमोशाय, जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए' आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं.
अगर आप भी राजेश खन्ना या अमिताभ बच्चन के फैन है तो आपके ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं और अगर आपके पास इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो कोई बात नहीं आप इसे YouTube पर मुफ्त में देख सकते हैं. इसके IMDb पर 8.1/10 की रेटिंग मिली है. 'आनंद' एक ऐसी फिल्म है जो न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि जिंदगी और मौत की असली अहमियत भी समझाती है और आखिर में आपकी आंखों में आंसू ला देती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़