Advertisement
trendingPhotos2688557
photoDetails1hindi

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसको बनाने में खर्च हुए सिर्फ 90 लाख और कमाई हुई थी 17.46 करोड़, रातों-रात बना दिया था सुपरस्टार

Amitabh Bachchan Biggest Blockbuster: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिन्हें आज भी दर्शक पसंद करते हैं. उनकी एक फिल्म ने खासतौर पर उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने कम बजट में भी शानदार कमाई की और कई रिकॉर्ड बनाए. उस दौर में इसे बहुत सराहा गया और आज भी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. ये फिल्म न सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि उनके करियर के लिए भी मजबूत कड़ी साबित हुई थी.

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म

1/5
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म

अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 56 साल पहले की थी. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें हिट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिनको आज भी पसंद किया जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हीरो लेकर विलन तक का किरदार निभा चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी एक सबसे पुरानी और सुपरहिट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. 

52 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
52 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां उनकी 52 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' की बात कर रहे हैं, जो 1973 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जया भादुरी, प्राण, अजीत खान और बिंदु मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म ने सालों पहले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए थे. इसी फिल्म से अमिताभ रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. फिल्म के डायलॉग्स और गाने बहुत मशहूर हुए थे. 

अमिताभ बच्च को बना दिया था सुपरस्टार

3/5
अमिताभ बच्च को बना दिया था सुपरस्टार

इस फिल्म के गाने 'यारी है ईमान मेरा' जैसे गाने और 'जब तक बैठने को ना कहा जाए, शराफत से खड़े रहो' जैसे डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं. इसके म्यूजिक कंपोजर कल्याणजी-आनंदजी थे, जिनके गाने आज भी सुने जाते हैं. इस फिल्म की सफलता ने अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में एक मजबूत पहचान दी थी. फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी विजय खन्ना (अमिताभ बच्चन) के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता के हत्यारे को ढूंढने की कोशिश करता है. 

इसी फिल्म से मिला था उनको 'एंग्री यंग मैन' का टैग

4/5
इसी फिल्म से मिला था उनको 'एंग्री यंग मैन' का टैग

विजय को एक मिस्ट्री मैन से सुराग मिलते हैं, जिससे वो अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करता है. इस सफर में उसकी मुलाकात शेर खान (प्राण) और माला (जया भादुरी) से होती है, जो उसकी मदद करते हैं. फिल्म में विजय का संघर्ष और न्याय की तलाश को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, जो दर्शकों को आज भी पसंद आता है. उस समय इसका बजट लगभग ₹90 लाख था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹17.46 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म से उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग मिला था. 

Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये शानदार फिल्म

5/5
Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये शानदार फिल्म

अगर आप अमिताभ बच्चन के फैन हैं और इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे प्राइम वीडियो या हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अगर आपके पास इनका सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो इसे यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं. IMDb पर इसे 7.5/10 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसे एक क्लासिक फिल्म बनाती है. 'जंजीर' आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बड़ी फिल्म मानी जाती है और आज भी इसे उतना ही पसंद किया जाता है, जितना रिलीज़ के समय किया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;