Advertisement
trendingPhotos2758173
photoDetails1hindi

43 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म,जिसमें पति का भाई बन जाता है दरिंदा, 20 लाख के बजट में कमाए 17 करोड़

1982 Blockbuster Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती है जिन्हें जितनी बार देखा जाए वो उतनी बार दिल जीत लेती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही पुरानी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था.फिल्म की कहानी से लेकर सितारों की एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि फिल्म ने बवाल मचा दिया था.आज भी ये फिल्म टीवी पर आ जाए, तो लोग एक टक नजरें गड़ाए इसे बड़े चाव से देखते हैं.

43 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म

1/6
43 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म

3 घंटा 3 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था. जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ लीड रोल में कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर थे. खास बात है कि इस फिल्म में एक ही परिवार की तीन पीढ़ी ने एक साथ मिलकर काम किया था. 

 

तीन पीढ़ी ने मिलकर बनाई मूवी

2/6
तीन पीढ़ी ने मिलकर बनाई मूवी

फिल्म में पद्मनी कोल्हापुरे के दादा जी का रोल शम्मी कपूर ने निभाया, फिल्म का डायरेक्शन राज कपूर ने किया और लीड रोल में ऋषि कपूर थे. इस फिल्म की कहानी बड़े परिवार की बेटी मनोरमा की है. जिसका रोल पद्मिनी ने निभाया था.

क्या है प्रेम रोग की कहानी

3/6
क्या है प्रेम रोग की कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि छोटी उम्र की चुलबुली मनोरमा की शादी ऊंचे खानदान में कर दी जाती है. लेकिन एक हादसे में उसके पति की मौत हो जाती है और वो विधवा हो जाती है. फिल्म में कम उम्र की मनोरमा से उसके पति का बड़ा भाई दुष्कर्म करने की कोशिश करता है. इसके बाद मनोरमा अपने घर पहुंचती और पुराने रीति-रिवाजों की वजह से उसके बाल कटवाए जा रहे होते हैं.तभी उसकी जेठानी उसे बचा लेती है.

जबरदस्त कहानी

4/6
जबरदस्त कहानी

चुलबुली मनोरमा अब पूरी तरह से बदल चुकी है.सफेद कपड़े पहनना, शांत रहना और सादा खाना खाना ही उसकी जिंदगी बन गई होती है. इसके बाद देवधर उसे उसकी शादी से पहले वाली चुलबुली मनोरमा बनाने की कोशिश करता है. इस दौरान फिल्म में इतने ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि फिल्म ने आते ही थिएटर में आग लगा दी थी.

 

कम उम्र में उजड़ जाता है सुहाग

5/6
कम उम्र में उजड़ जाता है सुहाग

मनोरमा के बचपन का दोस्त देवधर होता है. जिसका रोल ऋषि कपूर ने निभाया है. देवधर हमेशा से ही मनोरमा से प्यार करता होता है. लेकिन कभी कह नहीं पाता. ऐसे में मनोरमा जब मायके रहने आती है तो उसकी हालत देख वो दंग रह जाता है.

 

20 लाख बजट कमाए 17 करोड़

6/6
20 लाख बजट कमाए 17 करोड़

इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में होड़ मच गई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेम रोग फिल्म का बजट 20 लाख था और वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 17.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसे आईएमडीबी पर तगड़ी  7.1 की रेटिंग मिली थी.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;