Advertisement
trendingPhotos2760599
photoDetails1hindi

40 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर, जिसकी टिकट के लिए लोगों ने तोड़ दी थी सिनेमाघरों की खिड़कियां, सिर्फ 20 लाख के खर्च में कमाए थे 3 करोड़ से ज्यादा

Biggest Blockbuster Bollywood Movie: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्म रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ यादगार बन जाती हैं. आज हम आपको 40 साल पुरानी एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के लिए लोगों में इतना क्रेज था कि उन्होंने इस फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लोगों ने सिनेमाघरों में की खिड़कियां तक तोड़ दी थीं. खास बात ये है कि आज भी इस फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है. 

हर साल रिलीज होती हैं कई फिल्म

1/5
हर साल रिलीज होती हैं कई फिल्म

हर साल सिनेमा घरों में कई फिल्में आती हैं. कुछ फिल्में कमाई करने के बाद सीमट जाती हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो लोगों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो करीब 40 साल पहले रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को देखने का क्रेज इतना था कि लोग टिकट के लिए सिनेमाघरों की खिड़कियां तक तोड़ देते थे. हैरानी की बात ये है कि आज भी लोग इस फिल्म को उतना ही पसंद करते हैं. 

40 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

2/5
40 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

ये फिल्म 1985 में आई थी और इसका नाम 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' था. ये फिल्म जंगल के थ्रिलर और एडवेंचर की कहानी पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म के कुछ बोल्ड सीन और यूनिक जंगल थीम उस समय के लिए काफी चर्चा में रहे थे. ये कहानी खास तौर पर उस दौर में यंगस्टर्स के बीच बहुत पॉपुलर हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. उस दौर में ऐसी फिल्में कम बनती थीं. इसलिए ये फिल्म अपने अलग अंदाज के चलते यादगार बन गई. 

उस दौर में खूब पसंद की गई थी फिल्म

3/5
उस दौर में खूब पसंद की गई थी फिल्म

फिल्म का निर्देशन बब्बर सुभाष ने किया था, जो इससे पहले ‘डिस्को डांसर’ जैसी हिट फिल्म बना चुके थे. फिल्म की कहानी बब्बर सुभाष और राही मासूम रजा ने मिलकर लिखी थी. इसमें पहली बार भारतीय सिनेमा में टार्जन जैसे किरदार को बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. फिल्म की शूटिंग जंगलों में की गई थी, जिसकी वजह से इसकी लोकेशन और सिनेमैटोग्राफी ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. पूरी फिल्म में आपको जंगल की मिस्टीरियस दुनिया और एडवेंचर देखने को मिलता है. 

फिल्म में नजर आई थी दमदार स्टारकास्ट

4/5
फिल्म में नजर आई थी दमदार स्टारकास्ट

फिल्म में हेमंत बिरजे ने टार्जन का किरदार निभाया था और ये उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म से ही वे रातों-रात फेमस हो गए थे और उन्हें लोग 'टार्जन मैन' कहने लगे थे. फिल्म में किमी काटकर ने रूबी शेट्टी का रोल निभाया था, जो जंगल में टार्जन से मिलती है और दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरू होती है. इसके अलावा फिल्म में दलीप ताहिल, ओम शिवपुरी, नरेंद्रनाथ और रूपेश कुमार जैसे कई जाने-माने कलाकार भी नजर आए थे. इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. 

फिल्म ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

5/5
फिल्म ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म की कहानी एक शिकारी की साजिश पर आधारित थी, जो टार्जन को पकड़कर सर्कस मालिक को बेचना चाहता है. इसी दौरान टार्जन और रूबी की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. लेकिन शिकारी और सर्कस वाले की चालें उनके रिश्ते में बाधा डालने की कोशिश करती हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन, रोमांस और रोमांच देखने को मिलता है. आज भी ये फिल्म यूट्यूब और कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा सकती है. इस फिल्म ने 20 लाख के खर्च में 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;