Most Watched Tv Show Beats OTT: आज हम आपको 39 साल पुराने ऐसे टीवी शो के बारे में बताएंगे जो सालों बाद भी नंबर एक पर काबिज है. इस शो में एक से बढ़कर एक कहानियां है और रेटिंग इतनी तगड़ी है कि आजतक किसी शो को इतनी ज्यादा रेटिंग नहीं मिली होगी. चलिए आपको इस सबसे फाड़ू शो के बारे में बताते हैं जिसके आगे ओटीटी के सारे शोज भी फीके हैं.
जब भी सबसे धमाकेदार और खतरनाक रेटिंग वाली सीरीज की बात आती है तो सबसे पहले दिमागे में दो नाम क्लिक होते हैं. एक 'पंचायत' और दूसरा 'गुल्लक'. लेकिन आज हम आपको सालों पुराने उस शोज के बारे में बताएंगे जिसका रिकॉर्ड आजतक कोई भी नहीं तोड़ पाया है.
इस शो की शुरुआत 24 सितंबर, 1986 में हुई थी. ये शो साल 2006 तक खूब चला. इसके चार सीजन आए जिसमें कुल 54 एपिसोड थे. इसके हर एक शो की कहानी इतनी अलग और दिलचस्प थी कि इसका हर शो फैंस को उस वक्त खूब पसंद आया.
ये शो 'मालगुडी डेज' है जो उस वक्त दूरदर्शन पर आता था. ये आर के नारायण की कहानियों पर बेस्ड था. इस शो के पहले तीन सीजन को शंकर नाग और आखिरी वाली सीजन को लंकेश ने डायरेक्ट किया. इसकी स्टोरी और किरदार इतने ज्यादा सादगी से भरे होते कि वो दर्शकों को बांधे रखते.
इस शो में शहर मालगुडी में रहने वाले लोगों की रोजर्मरा की चीजों को दिखाया जाता. हर एपिसोड की अलग कहानी होती जो ना केवल सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होती बल्कि मानवीय भावनाओं को भी छूता.
इस शो को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने खूब पसंद किया और खूब सराहा.रेटिंग की बात करें तो सालों बाद भी ये नंबर एक पर कायम है. इसे आईएमडीबी पर 9.4 रेटिंग मिली है. जबकि 'पंचायत' को 8.6 और 'गुल्लक' को 8.7 मिली. इस शो को अब आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़