Advertisement
trendingPhotos2805974
photoDetails1hindi

35 साल पुरानी वो खूनी फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान लगा था लाशों का ढेर, 13 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा लीड एक्टर, गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड

Horrible Shooting Incident: शूटिंग के दौरान कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जो जिंदगी को बर्बाद करने के लिए काफी है. आज हम आपको 35 साल पुराने उस खौफनाक हादसे की कहानी बताएंगे जिसे अब तक का सबसे खून शो कहा गया. इस शो की शूटिंग के दौरान ऐसा इंसीडेंट हो गया था कि आज भी उस हादसे को सोचने भर से लोगों की रूह कांप जाती है.

वो खौफनाक हादसा

1/5
वो खौफनाक हादसा

ये बात 1989 की है जब ऐतिहासिक ड्रामा 'द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान' शो की शूटिंग हो रही थी. ये शो भगवान गिदवानी की नॉवेल पर बना था.ये एक ऐतिहासिक शो था जिसमें मैसूर साम्राज्य के भारत के मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान की जीवन को बड़ी की बारीके दिखाया गया. जो लंबी दूरी की तोपों में  सबसे आगे थे.

दुनिया भर में बिकीं 200,000 कॉपी

2/5
दुनिया भर में बिकीं 200,000 कॉपी

इस शो का डायरेक्शन संजय खान ने किया था. इस शो का डायरेक्शन करने के अलावा वो इसमें टीपू सुल्तान के रोल में थे. इसके अलावा उनके साथ शो में शाहबाज खान और मुकेश ऋषि भी थे. इस शो का उस वक्त टीवी पर काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. क्योंकि जिस उपन्यास पर ये बेस्ड था उसकी दुनिया भर में 200,000 कॉपी बिकी थीं.

62 लोगों की मौत

3/5
62 लोगों की मौत

इस शो की शूटिंग प्रीमियर स्टूडियो मैसूर में 8 फरवरी, 1989 को हो रही थी. तभी अचानक सेट पर भयंकर आग लग गई. ये आग इतनी भीषण थी कि उसमें 62 लोगों की मौत हो गई. लाशों के इतने ढेर की वजह से इस फिल्म के नाम शूटिंग में मौत होने वाले सबसे ज्यादा क्रू मेंबर्स का रिकॉर्ड है. 

ये हादसा गिनीज में दर्ज

4/5
ये हादसा गिनीज में दर्ज

इस फिल्म में टीपू सुल्तान का रोल निभाने वाले संजय खान भी भीषण आग में जल गए थे. जिसकी वजह से वो करीबन 13 महीने तक अस्पताल में रहे और 72 सर्जरी करवानी पड़ी. उस वक्त इस भयंकर आग के पीछे की वजह बिल्डिंग में सही वेंटिलेशन का ना होना बताया गया.साथ ही सेफ्टी प्रिकॉशन का सही इंतजाम ना होना भी बताया गया.

 

राजीव गांधी ने दिल्ली से भेजा डॉक्टर

5/5
राजीव गांधी ने दिल्ली से भेजा डॉक्टर

एक पुराने इंटरव्यू में संजय खान ने बताया था कि डॉक्टर ने बताया कि उनके बचने के 10% चांसेज है. लेकिन तभी उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिल्ली से उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स भेजे थे. इसके बाद संजय खान को डॉक्टर्स ने एक्टिंग छोड़ने की सलाह दी थी. हालांकि रिकवरी के बाद उन्होंने एक्टिंग जारी रखी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;