Advertisement
trendingPhotos2687231
photoDetails1hindi

33 साल पुरानी वो खौफनाम फिल्म, जिसने उड़ा दी थी रातों की नींद, आज भी इसे देखकर सिहर उठता है तन बदन

Best Supernatural Horror Movie: हॉरर फिल्मों का क्रेज हमेशा से ही दर्शकों के बीच बना रहता है. जब भी कोई डरावनी फिल्म थिएटर में आती है, तो लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं. ऐसी फिल्मों में दिखाए गए डरावने सीन और मिस्ट्री से भरी कहानी दर्शकों को अलग ही एक्सपीरियंस देती हैं. यही वजह है कि हॉरर फिल्में अक्सर चर्चा में रहती हैं और लोग इन्हें बाकी जॉनर की फिल्मों से ज्यादा पसंद करते हैं. इनकी यूनिक कहानी और सस्पेंस भरी घटनाएं दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती हैं.

कभी खत्म नहीं होता हॉरर फिल्मों का क्रेज

1/5
कभी खत्म नहीं होता हॉरर फिल्मों का क्रेज

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कोई एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जो जबरदस्त डर का अनुभव करवाए, तो आज हम आपको सालों पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जजो अपने रातों की नींद उड़ा देगी. इस फिल्म की कहानी बेहद डरावनी और मिस्ट्री से भरपूर है, जो आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखेगी. इसमें कई ऐसे भयानक सीन हैं, जो आपकी रूह तक कंपा सकते हैं. ये फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो असली हॉरर का मजा लेना चाहते हैं. 

33 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
33 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां 1992 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म 'रात' की बात कर रहे हैं, जो एक साउथ की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है. ये अपने समय की सबसे चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में रेवती, ओम पुरी, अक्षित राठी और रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. अपने दमदार निर्देशन और डरावने माहौल की वजह से ये फिल्म आज भी हॉरर प्रेमियों के बीच काफी फेमस है. भले ही ये बड़े बजट की फिल्म नहीं थी, लेकिन फिर भी इस बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.

बेहद डरा देने वाली है फिल्म की कहानी

3/5
बेहद डरा देने वाली है फिल्म की कहानी

इस फिल्म ने अपने जबरदस्त सस्पेंस और कहानी के चलते दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया था. फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए घर में शिफ्ट होता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जल्द ही वहां अजीब घटनाएं होने लगती हैं. घर में कुछ सुपरनैचुरल शक्तियां मौजूद होती हैं, जो परिवार के सदस्यों को डराने लगती हैं. फिल्म में एक भूतिया आत्मा की कहानी को दिखाया गया है, जो घर में रहने वालों के लिए खतरा बन जाती है. जिसमें रेवती चपेटे में आ जाती है. 

बॉक्स ऑफिस पर मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

4/5
बॉक्स ऑफिस पर मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

धीरे-धीरे परिवार के लोग इस मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. अगर फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग ₹1.2 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹2 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, ये कोई बहुत बड़ी हिट नहीं थी, लेकिन इसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसकी IMDb रेटिंग भी 7.1 है, जो इसे भारतीय हॉरर फिल्मों में एक खास जगह दिलाती है.

Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये धांसू हॉरर फिल्म

5/5
Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये धांसू हॉरर फिल्म

फिल्म की डरावनी बैकग्राउंड म्यूजिक, कैमरा वर्क और सस्पेंस ने इसे एक क्लासिक बना दिया. इसे कई दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'रात' फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो, जी5 और यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां आप इसे हिंदी भाषा में देख सकते हैं. राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म अपनी सधी हुई कहानी और डरावने माहौल के कारण आज भी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिनी जाती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;