Actress Husband Died on Karwa Chauth: करवा चौथ को कई फिल्म में बड़े ही ग्लैमरस और ग्रैंड तौर पर दिखाया गया है. फिर चाहे वो 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' हो या फिर 'कभी खुशी कभी गम हो'. इन दोनों फिल्मों में इस सीन को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया. लेकिन, आज हम आपको बॉलीवुड के उस सीन के बारे में बताएंगे जिसमें पति की मौत के मौत की खबर हीरोइन को करवाचौथ से ठीक पहले मिलती है.
)
32 साल पुरानी इस फिल्म का नाम 'सैनिक' है. 2 घंटा 25 मिनट की इस फिल्म में कॉमेडी, प्यार इमोशन और दर्द का ऐसा तड़का लगाया गया है कि उसे देखकर कई लोगों की आंखे नम हो गई. फिल्म में अक्षय कुमार और अश्विनी भावे लीड रोल हैं.
)
इसके अलावा फरहीन और अनुपम खेर हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिकंदर भारती ने किया है. इस मूवी में अक्षय कुमार ने लेफ्टिनेंट सूरज दत्त का किरदार प्ले किया है. जबकि अश्निनी भावे ने उनकी बीवी अल्का का. इसके अलावा अक्षय कुमार की बहन मिनी का रोल फरहीन ने तो वहीं एक्टर के पिता का किरदार अनुपम खेर ने.
)
इस मूवी में रिश्तों के बीच ऐसा प्यार दिखाया गया है कि वो हर किसी के लिए मिसाल बन जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार की मौत की खबर परिवार को मिलती है. लेकिन, परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि उनकी खुशी के लिए इस खबर को एक दूसरे से छिपाते हैं.
)
अश्विनी को पति की मौत की खबर करवा चौथ के व्रत से ठीक पहले मिलती है. लेकिन, वो ससुराल वालों की खुशी के लिए अपने आंसुओं को छिपाकर पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. इस सेलिब्रेशन के दौरान ऐसा गाना बजता है जिसे सुनने के बाद हर किसी का दिल भर आता है.
)
ये गाना है- 'है मेरी आंखों में मेरे पिया, मैंने पिया से वचन ले लिया.' इस गाने को फिल्म के सीन में इस तरह से फिल्माया गया है कि हर कोई रोने लगता है. हर किसी की आंख में आंसू डबडबा जाते हैं. लेकिन, अपने शहीद पति की मौत को वो अपने परिवार वालों से छिपाकर दिल के दर्द दो दिल में दबाकर हंसी खुशी से ये त्योहार मनाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़