Advertisement
trendingPhotos2687452
photoDetails1hindi

3 घंटे की इस फिल्म ने शाहरुख खान को बना दिया था बॉक्स ऑफिस King, 9 करोड़ के बजट में कमा डाले थे 71 करोड़, दो हीरोइन से खूब लड़ाया था इश्क

Bollywood Blockbuster Movies:  कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज तो सालों पहले हो चुकी हैं लेकिन ये फिल्में ऑल टाइम लोगों की फेवरेट बन गई हैं. ऐसी ही एक फिल्म आज से करीबन 28 साल पहले आई थी. फिल्म में तीन सुपरस्टार्स थे. फिल्म की कहानी भी काफी रिफ्रेश थी. फिल्म रिलीज होती ही इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया कि आज भी इस मूवी को लोग बड़े चाव से देखते हैं. 

 

शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट

1/5
शाहरुख खान की सबसे बड़ी हिट

इस फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा था. जिनकी रोमांटिक फिल्मों का जादू लोगों के सिर कुछ ऐसा चढ़ता कि फिल्म को देखने वालों की थिएटर के बाहर लाइन लग जाती.मूवी में लीड रोल में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर थे.इन तीनों की तिकड़ी पहली बार स्क्रीन पर आई थी और ऐसा धमाल मचाया था कि आज भी फिल्म के चर्चे होते हैं.

 

28 साल पहले तोड़ दिया था रिकॉर्ड

2/5
28 साल पहले तोड़ दिया था रिकॉर्ड

इस फिल्म का नाम 'दिल तो पागल है'. 1997 में आई इस फिल्म ने उस वक्त अपनी कहानी, एक्टिंग और म्यूजिक के दम पर ऐसा कोहराम मचाया था कि आते ही फिल्म पर ब्लॉगबस्टर का टैग लग गया. फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया है.

क्या है दिल तो पागल है फिल्म

3/5
क्या है दिल तो पागल है फिल्म

शाहरुख खान राहुल के रोल में, माधुरी दीक्षित पूजा के रोल में और करिश्मा कपूर निशा के रोल में थीं. फिल्म में दिखाया गया है कि राहुल और निशा एक डांस ग्रुप के मेंबर है. निशा मन ही मन राहुल को चाहने लगती है. तभी निशा के पैर में रिहर्सल के दौरान चोट लग जाती है और वो अस्पताल में भर्ती हो जाती है.

फिल्म ने मचाया था कोहराम

4/5
फिल्म ने मचाया था कोहराम

रिहर्सल के दौरान पूजा और राहुल करीब आने लगते है. इसके बाद जो भी  होता है वो फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न लाता है कि फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था.

 

बजट 9 करोड़ कमाए 71 करोड़

5/5
बजट 9 करोड़ कमाए 71 करोड़

इतना ही नहीं कलेक्शन भी जोरदार हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 9 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 71.86 करोड़ किया था. साथ ही इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 7 मिली थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;