Advertisement
trendingPhotos2689023
photoDetails1hindi

शाहरुख खान की 28 साल पुरानी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, आते ही उड़ा दिए थे सबके छक्के, 10 करोड़ के बजट में कमा डाले थे 40 करोड़

Shah Rukh Khan Biggest Blockbuster Movie: आज हम आपको 28 साल पुरानी ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे आज भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में प्यार, झगड़ा और परिवार की ऐसी कहानी दिखाई गई है कि फिल्म ने रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.चलिए आपको शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताते हैं.

वो रिकॉर्ड तोड़ फिल्म

1/6
वो रिकॉर्ड तोड़ फिल्म

3 घंटा 11 मिनट की ये फिल्म उस वक्त की ताबड़तोड़ फिल्म है.इसमें शाहरुख खान के अपोजिट महिमा चौधरी ने डेब्यू किया था. इसके साथ ही फिल्म में अपूर्व अग्निहोत्री, आलोक नाथ और अमरीश पुरी थी. इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था.

 

क्या है परदेस की कहानी

2/6
क्या है परदेस की कहानी

इस फिल्म का नाम 'परदेस' है. 'परदेस' फिल्म की कहानी एक गांव की लड़की गंगा की है. जो मासूम और अल्लहड़ है. उसकी सादगी ऐसी हैं कि किसी को भी अपना बना लेती है.इस गंगा के पिता का रोल आलोक नाथ ने किया है.

महिमा ने शाहरुख खान संग किया था डेब्यू

3/6
महिमा ने शाहरुख खान संग किया था डेब्यू

आलोक नाथ के बचपन का दोस्त है जिसका नाम किशोरी लाल है. किशोरी लाल गंगा को अपनी घर की बहू बनाना चाहता है और अपने साथ विदेश ले जाना चाहता है. वो गंगा और उसके परिवार वालों के सामने अपने बेटे की इमेज को संस्कारी तौर पर पेश करता है. लेकिन असलियत में होता ठीक उसका उल्टा है.

 

शाहरुख-महिमा की लव स्टोरी

4/6
शाहरुख-महिमा की लव स्टोरी

किशोरी लाल अपने बेटे की सगाई गंगा से तय करता है. वहीं पहले वो अपने ऑफिस में काम करने वाले  एम्लाई को गंगा के घर भेजता है. ये एम्लाई शाहरुख खान होता है जो किशोरी लाल को अपने पिता जितनी इज्जत देता है. वो अनाथ होता है. शाहरुख खान गंगा को उसी तरह से तैयार करता है जैसे कि उसके दोस्त को वो पसंद आएगी.

गंगा के साथ होती है छेड़छाड़

5/6
गंगा के साथ होती है छेड़छाड़

इसके बाद अपूर्व की एंट्री होती है. सगाई के बाद किशोरी लाल गंगा को विदेश ले जाता है ताकि वो शादी से पहले वहां का रहन सहन देख ले. लेकिन वहां पर उसके बेटे की असलियत गंगा के सामने आ जाती है. यहां तक वो अकेले में गंगा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी करता है.

 

10 करोड़ में कमाए 40 करोड़

6/6
10 करोड़ में कमाए 40 करोड़

गंगा अपूर्व को सबक सिखाकर वहां से भाग जाती है और सीधा शाहरुख खान के पास आती है. शाहरुख गंगा को मन ही मन पसंद तो करता है लेकिन दिल की बात जुबान पर नहीं आने देता.इसके बाद फिल्म का क्लाइमैक्स इतना बेहतरीन है कि उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म का बजट करीबन 10 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 40.95 करोड़ था. ये फिल्म 1997 में आई थी. जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.9 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;