Bollywood Superhit Song: पहले के जमाने में जब म्यूजिक वीडियो और इंटरनेट इतना पॉपुलर नहीं था, तब भी कुछ गाने ऐसे होते थे जो लोगों के दिलों में बस जाते थे. सलमान खान का एक ऐसा ही सुपरहिट गाना 90 के दशक में आया था, जिसने पूरे देश में जबरदस्त धमाल मचाया था. आज भी सलमान के फैंस इस गाने को बहुत पसंद करते हैं और बार-बार सुनते हैं. ये गाना इतना फेमस हुआ था कि उस दौर की हर प्ले लिस्ट में शामिल होता है और आज भी इसको सुनने के बाद दिल झूम उठता है.
गाने सुनने का शौक हर उम्र के लोगों में होता है. कुछ लोग पुराने गानों की मिठास में खो जाते हैं, तो कुछ नए म्यूजिक के दीवाने होते हैं. उम्रदराज लोग भजन-कीर्तन में शांति ढूंढते हैं, वहीं यंगस्टर्स दिल को छू लेने वाले रोमांटिक या डांस नंबर पसंद करते हैं. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो हर दिल को भा जाते हैं. जैसे सलमान खान का ये खास गाना, जिसे लोग आज भी सुनना उतना ही पसंद करते हैं, जितना 90 के दशक में करते थे. आज भी इस गाने में वही ताजगी मौजूद है जो 27 साल पहले थी.
हम यहां उनके 27 साल पुरानी एक सुपरहिट फिल्म के सुपरहिट गाने के बारे में बात करे हैं, जो अगर आज भी प्ले होता है पूरा सुने बिना उसको बंद कर पाना मुश्किल होता है. हम यहां सलमान खान के 'ओ जानां ना जाना' के बारे में बात कर रहे हैं, जो एक बेहद ही प्यारा और रोमांटिक गाना है जो 1998 में आई फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' का है. इस गाने को कुमार सानु और लता मंगेशकर ने मिलकर गाया है. इसका म्यूजिक जतिन-ललित ने तैयार किया था, जो 90 के दशक के सबसे कामयाब कंपोजर्स माने जाते हैं.
इस गाने के दिल छू लेने वाले बोल आनंद बक्षी ने लिखे हैं. इतना ही नहीं, इस गाने को बनाने में 3 से 5 दिन का समय लगा था. इस दौर में जब भी किसी रोमांटिक गाने की बात होती थी, तो उसमें सलमान खान के इस गाने का जिक्र जरूर होता था. इस गाने को सलमान खान और नम्रता शिरोडकर पर फिल्माया गया था. गाने का म्यूजिक, बोल आज भी लोगों के पसंदीदा हैं और दिल में बसे हुए हैं. लता मंगेशकर की आवाज ने इसे और भी खास बना दिया. 90s के दौर में ये गाना कॉलेज के प्रोग्राम, रेडियो और डीजे पार्टी में खूब बजता था.
आज भी बहुत से लोग इसे अपने फेवरेट गानों की लिस्ट में रखते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हैं. वहीं, अगर फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' की बात करें तो इसका निर्देशन दीपक सरीन ने किया था, जिसे रमेश तौरानी और कुमार तौरानी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में जॉनी लीवर, अनुपम खेर, सईद जाफरी और नम्रता शिरोडकर जैसे अच्छे कलाकार भी नजर आए थे. फिल्म में रोमांस के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई.
खासकर सलमान खान का रोमांटिक स्टाइल लोगों के दिल को छू गया. इस फिल्म का बजट लगभग 6 से 8 करोड़ रुपये बताया जाता है, जो उस समय के हिसाब से एक मिड-बजट फिल्म माना जाता था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करते हुए करीब 18 से 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. सलमान खान की स्टार पावर और इसके गाने फिल्म की असली जान हैं. इस फिल्म और इसके गानों की एक खास पहचान आज भी बनी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़