1999 Amitabh Bachchan Worst Movie: अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे. आज हम आपको बिग बी उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को काफी कुछ सहना पड़ा था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार हुआ और उन्हें अपने से छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस करने पर खूब ताने सुनने को मिले थे. ये वो दौर था जब उम्र ढल रही थी और 'एंग्री यंगमैन' का किरदार लोगों को हजम नहीं हो रहा था. बैक टू बैक फिल्में पिट रही थीं और ऊपर से इस फिल्म ने उनके करियर पर एक और धब्बा लगा दिया था. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.
70 से 80 के दशक में अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमाजगत में एंग्री यंगमैन के तौर पर राज किया. इसके बाद ऐसा दौर भी आया जब बिग बी ने अपनी जिंदगी के उस दौर से गुजरे जहां पर उन्हें फाइनेंशियली प्रॉब्लम फेस करनी पड़ीं. ये दौर शुरू हुआ था 1997 में. बिग बी एक मूवी 'मृत्युदाता' बड़ी फ्लॉप हुई और अमिताभ की कंपनी घाटी में पहुंच गई थी.
इसी दौर में अमिताभ बच्चन की 'लाल बादशाह' फिल्म आई थी. जिसने अमिताभ बच्चन के करियर में एक और डेंट लगा दिया था. ये फिल्म 5 मार्च, 1999 को रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और उनके अलावा मनीषा कोइराला, शिल्पा शेट्टी, अमरीश पुरी भी थे. इसमें बिग बी ने डबल रोल प्ले किया था.
फिल्म का निर्देशन केसी बोकाड़िया ने किया था. इस फिल्म से मेकर्स और बिग बी दोनों को ही काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म रिलीज होते ही साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई. 25 साल पहले आई इस फिल्म में उस वक्त मनीषा कोइराला की उम्र 29 साल थी और अमिताभ बच्चन 57 साल के थे.
मनीषा ,शिल्पा शेट्टी से उम्र में 5 साल बड़ी हैं. लिहाजा, अगर उस वक्त मनीषा 29 की तो शिल्पा 24 की रही होंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का मनीषा कोइराला और शिल्पा शेट्टी संग रोमांस दिखाया गया. जो लोगों के गले से बिल्कुल नीचे नहीं उतरा. अधेड़ उम्र की हीरोइनों के साथ स्क्रीन पर रोमांस करना बिग बी को इतना भारी पड़ा कि उन्हें खूब ताने सुनने को मिले.
इस फिल्म के बाद अमिताभ और मनीषा कोइराला ने बतौर जोड़ी किसी फिल्म में काम नहीं किया. लेकिन दोबारा 'हिंदुस्तान की कसम' में स्क्रीन जरूर शेयर की थी. 3 घंटे की ये फिल्म 1999 की सबसे बड़ी फ्लॉप कहलाई. इसे IMDb ने 3.3 रेटिंग दी थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़