बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, 2 हीरोइनों के किसिंग सीन ने डुबो दी लुटिया, डायरेक्टर का हो गया था पैकअप
70-80 के दशक की सबसे महंगी फिल्म, जिसने रिलीज के साथ ही दम तोड़ दिया था. उस जमाने में सेम सेक्स की किसिंग सीन देख लोगों ने खूब हंगामा काटा था. फिल्म में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जैसे सितारे थे. लेकिन फिल्म मुंह के बल गिरी. लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया था. चलिए इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
तब तक की सबसे महंगी फिल्म
हिंदी सिनेमा के 70 से 80 के दशक में आते आते कई चीजें बदलने लगी थी. अमिताभ बच्चन तब तक छा चुके थे. उनकी एंग्री यंग मैन की छवि हो या शोले सब दर्शकों के दिल दिमाग में बस गया था. सिर्फ दर्शक ही नहीं, मेकर्स भी शोले की तरह कुछ बड़ा करना चाहते थे. ऐसे में एक बड़ी फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की कवायद शुरू हुई. एक ऐसी फिल्म बन रही थी जो तब तक की सबसे महंगी फिल्म थी, लेकिन वो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसे मुंह की खाएगी ये किसी ने ने नहीं सोचा था. चलिए बताते हैं इस फिल्म का किस्सा.
मुगल-ए-आजम जैसी बड़ी फिल्म बनाने के चक्कर में
शोले की सक्सेस के बाद कमाल अमरोही ने एक बड़े पैमाने पर पीरियड फिल्म बनाने का मन बनाया. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट होने वाला था. वह इसे मुगल-ए-आजम की तरह बड़ा और तगड़ा बनाना चाहते थे. ऐसा जिसे पीढ़ियां याद रखे. इसके लिए उन्होंने सब कुछ लगा दिया. खूब पैसा लगाया लेकिन अंत में सब चौपट हो गया.
रजिया सुल्तान फिल्म
कमाल अमरोही ने भारत की इकलौती मुस्लिम शासक रजिया सुल्तान पर फिल्म बनाने का फैसला लिया. फिल्म का नाम भी रखा गया 'रजिया सुल्ताना'. ये फिल्म 1983 में आई. जिसका बजट तब 10 करोड़ रुपये था. तब ये फिल्म सबसे मंहगी फिल्म बन गई थी.
क्यों फ्लॉप हुई रजिया सुल्तान
'रजिया सुल्ताना' में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और परवीन बॉबी से लेकर शोहरब मोदी और अजीत जैसे कलाकारों को कास्ट किया गया. लेकिन जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो बड़ी फ्लॉप साबित हुई. कुछ ने कहा कि बहुत कठिन उर्दू का इस्तेमाल किया गया था तो कुछ ने इसकी समय-अवधि को लेकर आलोचना की. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र का चेहरा बेहिसाब काला कर देने की वजह से भी लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई.
बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस
'रजिया सुल्ताना' ने रो-धोकर 2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया. उस वक्त फिल्म पर सेम सेक्स किसिंग सीन पर भी काफी बवाल हुआ था. हेमा मालिनी ने 'रजिया सुल्ताना' का रोल निभाया था. असल जिंदगी में रजिया की प्रेम कहानी उनके गुलाम याकुत के साथ काफी चर्चा में रही थी. फिल्म में याकुत का किरदार धर्मेंद्र ने निभाया था. इतना ही नहीं, फिल्म में रजिया सुल्तान की अपनी साहयिका खाकुन (परवीन बॉबी) के साथ के विवादित ट्रैक को भी दिखाया गया कि कैसे दोनों के बीच नजदिकियां थी.
दो लड़कियों के बीच KISS
कमाल अमरोही ने इस रिश्ते को दिखाने के लिए परवीन बॉबी और हेमा मालिनी पर एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया था. ये गाना गाल पर KISS करते हुए खत्म हुआ. जब एक लड़की ने एक लड़की को किस किया तो ये देखकर लोग भड़क उठे थे. मुस्लिम समुदाय ने भी आपत्ति जताई.
80% तक का घाटा
अब इतने नेगेटिविटी के बीच फिल्म को तो धड़ाम गिरना ही था. लेकिन हद ये थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ फेल नहीं हुई बल्कि इंडस्ट्री तक को बर्बाद कर दिया. इसका बजट शोले से 60 फीसदी ज्यादा था. फिल्म में सैकड़ों टेक्निशियन और जूनियर आर्टिस्ट ने काम किया था. कमाल ने फिल्म को पूरी करने के लिए कई लोन लिए थे. क्रू मेंबर्स की सैलरी तक रोक दी थी. फिल्म को रिलीज के बाद कुल 80% तक का घाटा हुआ.
आधा बॉलीवुड कर्ज में डूब गया था
IMDb के मुताबिक, इस फिल्म के घाटे के बाद आधा बॉलीवुड कर्ज में डूब गया था. फिल्म के बाद कमाल अमरोही भी बुरी तरह टूट गए थे. रजिया सुल्तान के बाद उन्होंने दोबारा कोई फिल्म नहीं बनाई. वह राजेश खन्ना के साथ मजनू नाम की एक फिल्म पर काम तो कर रहे थे लेकिन कर्जे के चलते डिब्बा बंद करना पड़ा.