Advertisement
trendingPhotos2762165
photoDetails1hindi

Cuteness Overload! क्यूट है बिपाशा बसु की बेटी देवी, इन 5 तस्वीरों से नहीं हटेंगी निगाहें, उम्र सिर्फ 2 साल

Bipasha Basu Daughter Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी की गिनती क्यूट स्टारकिड्स में होती हैं. देवी 2 साल की हैं और उनकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. 

2022 में मां-बाप बने थे बिपाशा और करण

1/6
2022 में मां-बाप बने थे बिपाशा और करण

बॉलीवुड के मशहूर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की सिजलिंग केमेस्ट्री तो हर किसी ने देखी है. शादी के बाद से ये कपल फैंस को खूब रिलेशनशिप गोल्स देता आया है लेकिन अब न्यू एज मॉम-डैड को इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. साल 2022 में दोनों मां-बाप बने. दोनों को बेटी हुई, जिसका नाम देवी रखा गया. नीचे डालिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी की तस्वीरोंं पर...

काफी क्यूट हैं बिपाशा बसु की बेटी देवी

2/6
काफी क्यूट हैं बिपाशा बसु की बेटी देवी

बिपाशा की देवी काफी क्यूट हैं. देवी की क्यूटनेस पर हर कोई मरता है. हर एक तस्वीर इतनी प्यारी है कि शायद आप सबको बारी-बारी से देर तक निहारेंगे.

2 साल की हैं बिपाशा की बेटी देवी

3/6
2 साल की हैं बिपाशा की बेटी देवी

देवी अभी 2 साल की है लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव देखते ही बनते हैं. करण और बिपाशा दोनों मिलकर देवी को संभालते हैं और इनकी तस्वीरें-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं.

मम्मी-पापा के साथ खूब मस्ती करते हैं देवी

4/6
मम्मी-पापा के साथ खूब मस्ती करते हैं देवी

हेक्टिक शेड्यूल के बीच भी बिपाशा और करण देवी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताते हैं. वहीं मम्मी-पापा के साथ देवी की मस्ती देखते ही बनती है. 

परफेक्ट मां हैं बिपाशा बसु

5/6
परफेक्ट मां हैं बिपाशा बसु

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु वक्त पड़ने पर देवी की दोस्त बन जाती हैं तो जरूर आने पर मां की हर ड्यूटी पूरी करती हैं. देवी और बिपाशा की क्यूट बॉन्डिंग किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है.

पॉपुलर स्टारकिड्स को देती हैं कड़ी टक्कर

6/6
पॉपुलर स्टारकिड्स को देती हैं कड़ी टक्कर

बॉलवुड में कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जिनका जन्मदिन पिछले 5-6 साल के अंदर हुआ है. इन सभी स्टारकिड्स की अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है. करीना, अनुष्का से लेकर शाहिद के बच्चे अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं देवी अपनी क्यूट और नटखट अदाओं से हर किसी को कड़ी टक्कर देती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;