Advertisement
trendingPhotos2683256
photoDetails1hindi

राशा ठडानी के बर्थडे बैश में लगा स्टार किड्स का तांता, ब्लैक आउटफिट में मां-बेटी ने ढाया कहर, 52 उम्र में भी रवीना लगीं 24 की

Rasha Thadani Birthday Bash: हाल ही में 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली खूबसूरत रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई के एक बड़े रेस्तरां में एक पार्टी भी रखी, जिसमें कई स्टार्स किड्स और सेलेब्स नजर आए. सभी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तो राशा और रवीना ने खींचा. दोनों मां बेटी पार्टी में कहर ढाती नजर आईं. 

राशा थडानी का 20वां जन्मदिन

1/8
राशा थडानी का 20वां जन्मदिन

90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली खूबसूरत रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी. इस दौरान राशा ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. अपने बर्थडे बैश में राशा ब्लैक कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं. हर किसी ही नजर बस बर्थडे गर्ल पर ही अटकी रह गई. 

52 उम्र में 25 की लगीं रवीना

2/8
52 उम्र में 25 की लगीं रवीना

52 साल की रवीना टंडन भी बेटी की बर्थडे पार्टी में कुछ कम नहीं नजर आ रही थीं. उन्होंने भी बेटी राशा के साथ अपनी ट्विनिंग बैठाते हुए ब्लैक आउटफिट कैरी किया, जिसको उन्होंने अपने हैवी मेकअप, खुल बाल, हाई हील्स और प्यारी स्माइल से कंप्लीट किया. इस दौरान उन्होंने पैप्स को खूब सारे पोज भी दिए. बेटी राशा की तरह ही उन पर भी हर किसी ही नजरें बस टिकी रह गईं. 

कूल लगे इब्राहिम अली खान

3/8
कूल लगे इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह के छोटे नवाबजादे इब्राहिम अली खान भी अपनी दोस्त राशा थडानी का 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए उनकी खुशियों में शामिल हुए. इस दौरान वे काफी कूल अंदाज में नजर आए. साथ ही उन्होंने जल्दबाजी में पैप्स को पोज भी दिए, जो वायरल हो रहे हैं. पार्टी में इब्राहिम व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और जींस कैपरी किए नजर आए. 

बनठन कर पहुंचे मनीश मल्होत्रा

4/8
बनठन कर पहुंचे मनीश मल्होत्रा

रवीना टंडन के खास दोस्तों में से एक और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस पार्टी का हिस्सा बने. इस दौरान वे ब्लैक सूट बूट में नजर आए. उनका ये लुक हमेशा की तरह काफी डिसेंट और शानदार लगा. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को खूब सारे पोज भी दिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और उनके इस शानदार लुक की काफी तारीफें भी हो रही हैं. 

सिंपल लुक में नजर आईं सई मांजरेकर

5/8
सिंपल लुक में नजर आईं सई मांजरेकर

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी राशा थडानी का 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सिंपल लुक में नजर आईं. वो डार्क ग्रीन कलर के साइनिंग टॉप के साथ जींस में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. 

तमन्ना भाटिया का दिखा शानदार अवतार

6/8
तमन्ना भाटिया का दिखा शानदार अवतार

इन दिनों विजय वर्मा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में छाई तमन्ना भाटिया भी राशा थडानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट कैरी किए नजर आईं. साथ ही उन्होंने हाई हील्स के साथ अपने इस शानदार लुक को कंप्लीट कर रखा था और हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. 

सिंपल दिखे वीर पहरिया

7/8
सिंपल दिखे वीर पहरिया

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वीर पहरिया भी राशा थडानी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे. वे इस दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आए. पार्टी में वीर ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस में नजर आए. साथ ही उन्होंने व्हाइट शूट कैरी कर रखे थे. उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को खूब सारे पोज भी दिए. उनका ये सिंपल लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

मां-बेटी ने काले लिबास में ढाया कहर

8/8
मां-बेटी ने काले लिबास में ढाया कहर

राशा थडानी ने अपने करियर की शुरुआत 2025 में फिल्म 'आजाद' से की. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, डायना पेंटी और आमान देवगन नजर आए थी. वहीं, अगर रवीना टंडन की बात करें तो वे 52 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. दोनों मां बेटी ने बर्थडे पार्टी में अपने लुक और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. दोनों एक दूसरे की परछाई सी लग रही थीं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;