Advertisement
trendingPhotos2683200
photoDetails1hindi

अजय देवगन की वो फिल्म, जिसने 22 साल पहले छुड़ा दिए थे पसीने, 9 करोड़ के बजट में कमाए थे 22 करोड़; इसके आगे भूल जाएंगे 'दृश्यम'-'दृश्यम 2'

Ajay Devgn Best Suspense Movie: अजय देवगन ने बॉलीवुड में कई दमदार फिल्में दी हैं, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर थी, जिसमें अजय ने ऐसा किरदार निभाया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और आज भी ये फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. अगर आपको 'दृश्यम' पसंद आई थी, तो यकीनन ये फिल्म उससे भी ज्यादा बेहतरीन है.

अजय देवगन के करियर की एक और शानदान फिल्म

1/5
अजय देवगन के करियर की एक और शानदान फिल्म

अजय देवगन ने अपने 34 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें कई शानदार और बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. आज हम आपको उनकी 22 साल पुरानी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जब आप इस फिल्म को देखना शुरू करेंगे तो यकीन मानिए आप अपनी जगह से हिल तक नहीं पाएंगे जब तक ये फिल्म खत्म नहीं हो जाती. ये एक कोर्टरूम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को हर सीन में नया ट्विस्ट देखने को मिला.

22 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
22 साल पहले हुई थी रिलीज

इस फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि लोग फिल्म खत्म होने के बाद भी इसके बारे में सोचते रहते हैं. फिल्म में कई ऐसे मोड़ थे, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखते हैं. खासतौर पर अजय का किरदार बहुत ही मिस्ट्री से भरा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाए. ये फिल्म न सिर्फ क्रिटिक्स को पसंद आई बल्कि दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा था. हम बात कर रहे हैं 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवानगी' की, जो उस समय की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में अजय ने सीधे-सादे इंसान से खतरनाक विलेन बनने का किरदार निभाया था. 

अजय देवगन ने पहली बार निभाया था विलेन का किरदार

3/5
अजय देवगन ने पहली बार निभाया था विलेन का किरदार

फिल्म में अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर भी अहम भूमिकाओं में थे. ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये उस साल की टॉप 11 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई. अजय देवगन ने इस फिल्म में इतना दमदार अभिनय किया कि लोगों ने उनकी विलेन वाली इमेज को भी पसंद किया. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और इसे नितिन मनमोहन ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में म्यूजिक इस्माइल दरबार ने दिया था, जबकि इसके गाने सलीम बिजनोरी और नुसरत बद्र ने लिखे थे. इस फिल्म में अजय ने पहली बार विलेन का किरदार निभाया था. 

बॉक्स ऑफिस पर की थी बंपर कमाई

4/5
बॉक्स ऑफिस पर की थी बंपर कमाई

इस रोल के लिए अजय को फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म की कहानी कोर्टरूम ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक निर्दोष दिखने वाला शख्स ऐसा सच छुपा रहा होता है, जो किसी ने सोचा भी नहीं होता. फिल्म में अक्षय खन्ना ने राज गोयल नाम के वकील का किरदार निभाया था, जो कभी कोई केस नहीं हारता. इस फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. इसका बजट 9 करोड़ बताया जाता है और इसने वर्ल्डवाइड 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 

Where To Watch: रेटिंग भी मिली है शानदार, यहां देख सकते हैं फिल्म

5/5
Where To Watch: रेटिंग भी मिली है शानदार, यहां देख सकते हैं फिल्म

फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त था कि दर्शकों की सांसें थम गई थीं. फिल्म में हर सीन के साथ सस्पेंस बढ़ता जाता है और जब सच्चाई सामने आती है, तो हर कोई चौंक जाता है. अजय देवगन का साइको किरदार, फिल्म की दमदार स्टोरीलाइन और इसके ट्विस्ट इसे एक बेहतरीन थ्रिलर बनाते हैं. अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. इसको IMDb पर भी 10 में 6.5 की रेटिंग मिली है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ या यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;