Biggest Blockbuster Film: आज हम आपको बॉलीवुड की 21 साल पहले आई उस बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. ये फिल्म अपने साथ कलेक्शन की ऐसी आंधी लेकर आई थीं कि दो स्टार्स का करियर हाई लेवल पर पहुंच गया था और मेकर्स मालामाल हो गए थे. लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा किसिंग सीन था जिसे लेकर दोनों स्टार्स काफी झेप रहे थे. लेकिन उस इकलौते एक किस ने फिल्म की गाड़ी को बॉक्स ऑफिस पर दौड़ा दिया था.
ये फिल्म साल 2004 में आई 'हम तुम' है. इस फिल्म का डायरेक्शन कुणाल कोहली ने किया था.जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे. इन दोनों की केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर ऐसी आग लगाई की फिल्म ने कोहराम ही मचा दिया था.
खास तौर पर सैफ और रानी मुखर्जी के बारिश वाले किसिंग सीन ने. इस सीन को कुछ ऐसे फिल्माया गया था कि फिल्म की जान बन गया था. फिल्म की कहानी तो दमदार थी लेकिन तेज बारिश में हीरोइन का जमीन पर लेटना और उसके बाद हीरो का किस करना. ये फिल्म का ऐसा सीन था जिसके उस वक्त काफी चर्चे हुए थे.
लेकिन क्या आपको पता है इस किसिंग सीन को लेकर सैफ काफी असहज महसूस कर रहे थे. इस बात का खुलासा एक्टर ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था.सैफ ने कहा कि था ये किस स्क्रीन पर तो काफी अच्छा लग रहा था लेकिन उसे करने में वो काफी अनकंफटेबल थे.
सैफ ने इस किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए कहा- 'रानी इस सीन को करने से डर गई थी. मैं काफी अच्छा से उस वक्त चीजों को हैंडल कर रहा था. लेकिन बाद में मैं मेकर्स के पास गया और उनसे कहा कि वो ये किसिंग सीन नहीं कर सकते. लेकिन बाद में सैफ राजी हो गए और रानी ने भी झिझकते हुए सीन के लिए हां कह दिया. लेकिन सैफ ने कहा कि ये किसिंग सीन भारतीय सिनेमा का सबसे बेकार किस था. दोनों लोग इस सीन को करते वक्त असहज थे. लेकिन जैसे तैसे सीन को शूट किया.'
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कुणाल ने बताया कि 'सैफ अली खान से पहले आमिर खान और ऋतिक रोशन को इस रोल के लिए अप्रोच किया था.लेकिन दोनों ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. ऋतिक ने कहानी पढ़ने के बाद कहा था कि वो फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं कि फिल्म करनी चाहिए या फिर नहीं.वहीं आमिर का उस वक्त रीना से तलाक प्रोसेस चल रहा था. तो उन्होंने ये कहते हुए इंकार कर दिया था कि वो इस वो इस स्थिति में नहीं है कि अभी फिल्म के बारे में कुछ सोचें.' आखिर में इस फिल्म के लिए सैफ रेडी हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 8 करोड़ के बजट में बनी थी. जिसने वर्ल्डवाइड 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना नहीं इस फिल्म को 18 अवॉर्ड मिले थे. यहां तक कि सैफ को इस रोल के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में रानी और सैफ के अलावा किरण खेर, ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, रति अग्निहोत्री के अलावा ईशा कोप्पिकर और अभिषेक बच्चन भी थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़