Akshay Kumar Namastey London Monologue: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें से एक उनकी 18 साल पहले आई 'नमस्ते लंदन' भी है, जिसके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. वैसे तो इस फिल्म में अक्षय के कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जिनको काफी पसंद किया गया, लेकिन उनमे एक डायलॉग ऐसा भी है, जिसने सिनेमाघरों में लोगों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. क्या आपको याद है वो डायलॉग?
अक्षय कुमार ने अपने 34 साल के करियर में 145 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें कुछ हिट रही, कुछ सुपरहिट तो कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था. साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में की, जो हिट रहीं.
ये फिल्म सिर्फ रोमांस और कॉमेडी के लिए ही नहीं, बल्कि देशभक्ति से भरे अक्षय कुमार के मोनोलॉग के लिए भी जानी जाती है. इस फिल्म में अक्षय का एक ऐसा सीन हैं, जिनमें वो एक भारत की महानता के बारे में अंग्रेजों को बताते नजर आ रहे हैं, जिसको कैटरीना अंग्रेजी में ट्रांसलेट करती हैं. ये सीन आज भी दर्शकों को उतना ही पसंद है जितना पहली बार देखने पर आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीन ने सेट पर मौजूद ब्रिटिश क्रू की सोच ही बदल दी थी? और इसको शूट करने में सिर्फ 2-3 घंटे का समय लगा था.
फिल्म के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब सेट पर मौजूद ब्रिटिश क्रू ने अक्षय का ये मोनोलॉग सुना, तो उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया था. जब अक्षय और कैटरीना ने पहली बार इस सीन को पढ़ा, तो उन्हें इसका महत्व तो समझ आया, लेकिन डायरेक्टर ने वादा किया कि उन्हें एक और भी दमदार वर्जन मिलेगा. जब उन्हें नया वर्जन मिला, तो दोनों कलाकार इसे देखकर बेहद इंप्रेस हुए. विपुल शाह को विश्वास था कि ये सीन सुपरहिट होगा, इसलिए उन्होंने अक्षय और कैटरीना को इसे सिंपल रखने की सलाह दी.
शूटिंग के दौरान, इस मोनोलॉग को अक्षय कुमार ने इतनी सच्चाई और जोश के साथ बोला कि ये सीन सिर्फ 2-3 घंटे में पूरा हो गया था. निर्देशक को इस बात की उत्सुकता थी कि अक्षय अपने करियर का पहला बड़ा मोनोलॉग कैसे डिलीवर करेंगे. लेकिन सेट पर मौजूद ब्रिटिश क्रू के हावभाव देखकर वे और भी हैरान रह गए थे. इस दौरान, वहां करीब 12-13 भारतीय क्रू मेंबर्स को छोड़कर बाकी सभी ब्रिटिश थे. जब अक्षय ने ये डायलॉग बोला, तो ब्रिटिश क्रू मेंबर्स पहले तो हैरान हुए, फिर सोचने पर मजबूर हो गए.
शुरुआत में कुछ लोगों को लगा कि ये बातें शायद बढ़ा-चढ़ाकर कही जा रही हैं, लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि मोनोलॉग में कही गई हर बात ऐतिहासिक तौर पर सच हैं, तो वे पूरी तरह हैरान रह गए थे. इस सीन में अक्षय का किरदार अर्जुन, भारत की संस्कृति, गौरव और ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में बड़े जोशीले अंदाज में बोलता है. ये सीन सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं था, बल्कि ये भारतीयों के लिए एक गर्व का पल बन गया, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया और आगे चल कर ये सच में बड़ा सुपरहिट हुआ.
'नमस्ते लंदन' ने 2007 में सिनेमाघरों में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया था. अक्षय कुमार का पंजाबी स्टाइल फैंस को खूब भाया था. इस फिल्म ने 21 करोड़ के बजट में 71 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के गाने 'वादा रहा', 'मेरी आंखों में', 'चक्के-चक्के' उस वक्त भी सुपरहिट थे और आज भी सुने जाते हैं. ये फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक-कॉमेडी नहीं बल्कि संस्कृति और भारतीय गर्व की झलक भी दिखाती है, जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं. अब 18 साल बाद इसको 14 मार्च को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़