Advertisement
trendingPhotos2794769
photoDetails1hindi

18 साल पुरानी वो पकाऊ फिल्म, दो बड़े खानदान के सितारों ने डेब्यू करते ही लगा दिया था चूना, 45 करोड़ बजट और कमाए चिल्लर

2007 Flop Film: कुछ फिल्में ऐसी होती है जिनसे उम्मीदें तो काफी ज्यादा होती है. लेकिन फिल्म के आते ही मेकर्स खून के आंसू रोते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं जिसके थिएटर में आते ही मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो गया था. खास बात है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े खानदान के सितारों ने एक साथ डेब्यू किया था.

18 साल पुरानी वो सड़ी फिल्म

1/5
18 साल पुरानी वो सड़ी फिल्म

2 घंटा 22 मिनट की इस फिल्म का  नाम 'सांवरिया' है. साल 2007 में आई इस फिल्म को 18 साल हो चुके हैं. इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. जिसमें उस वक्त के बड़े खानदान के सितारों को एक साथ लॉन्च किया गया. लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त फेल हुए और भारी भरकम नुकसान करवा दिया.

45 करोड़ बजट कमाए थे चिल्लर

2/5
45 करोड़ बजट कमाए थे चिल्लर

18 साल पहले 45 करोड़ किसी भी फिल्म पर खर्च करना मोटी रकम हुआ करती थी. हालांकि आजकल तो इसे सबसे छोटी रकम में काउंट किया जाता है. लेकिन उस वक्त किसी फिल्म पर इतना पैसा लगाना महंगी फिल्म में काउंट किया जाता था.

दो खानदान के किड्स ने लगाया था चूना

3/5
दो खानदान के किड्स ने लगाया था चूना

'सांवरिया' फिल्म से ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर तो वहीं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. ये एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी. जिसके गाने तो खूब हिए हुए. 

 

2007 की महाबकवास फिल्म

4/5
2007 की महाबकवास फिल्म

यहां तक कि रणवीर कपूर का टॉवल वाला सीन भी काफी फेमस हुआ था. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म का हाल इतना बुरा हुआ कि मेकर्स तो छोड़िए सितारे भी हैरान रह गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी का बजट करीबन 45 करोड़ था. जबकि कलेक्शन वर्ल्डवाइड 39.13 करोड़ किया था. 

खून के आंसू रोए थे मेकर्स

5/5
खून के आंसू रोए थे मेकर्स

लिहाजा, फिल्म फ्लॉप हो गई और मेकर्स का कबाड़ा निकाल दिया. इस फिल्म की रेटिंग आईएमडीबी ने बहुत खराब सिर्फ 5.2 दी थी. हालांकि आज ये दोनों सितारे बॉलीवुड का बड़ा नाम है. वहीं रणबीर कपूर की गिनती तो बिगेस्ट हिट एक्टर में होती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;