Abhishek Bachchan Flop Film: कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे देखने के बाद लोग अपना माथा पीट लेते हैं. फिर चाहे उनमें सुपरस्टार्स की भरमार ही क्यों ना हो. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें बड़े सितारों की फौज थी. लेकिन मूवी जैसे ही रिलीज हुई तो मेकर्स को खून के आंसू रुला गई.
)
2 घंटा 18 मिनट की इस सुपरफ्लॉप फिल्म का नाम 'द लीजेंड ऑफ द्रोणा' है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, जया बच्चन, केके मेनन और अली हाजी थे. फिल्म का निर्देशन गोल्डी बहल ने किया था.
)
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने आदित्य का रोल निभाया था. प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया तो वहीं जया ने रानी जयंती का. फिल्म की कहानी आदित्य की है. वो एक अनाथ और अकेला होता है. उसकी चाची और चचेरा भाई उससे खराब व्यवहार करते हैं. चाचा की मौत के बाद स्थिति घर की और बर्बाद हो जाती है.
)
इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन, फिल्म रिलीज होते ही इसका हाल इतना बेहाल हुआ कि मेकर्स खून के आंसू रोए. इस फिल्म का बजट करीबन 45 करोड़ था जबकि फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया था.यानी कि 30 करोड़ का नुकसान हुआ था.
)
लेकिन, आदित्य को जल्द ही पता चल जाता है कि वो दुनिया में अकेला नहीं है. उसकी मां रानी जयंती जिंदा है. उसके बाद फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं और कहानी को ऐसे मोड़ा गया है कि वो आपको असल जिंदगी से एकदम परे लगेगी.
)
ये फिल्म इतनी ज्यादा बेकार थी कि इसे आईएमडीबी पर 2.0 की रेटिंग मिली थी. यहां तक कि ये उस साल की सबसे महाबकवास फिल्मों में से एक थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़