Best Suspense Thriller Movie: फिल्में देखने वाले शौकीन लोगों को आए दिन ओटीटी पर अच्छी और दमदार कहानी ढूंढने में काफी परेशानी होती है. कई बार ऐसी फिल्में लगाकर बैठ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग ही खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म के आगे आपको ‘दृश्यम’ और ‘बदला’ जैसी फिल्में भी पानी लगेंगी. अगर आपके पास किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तब भी आप इसे फ्री में देख सकते हैं. चलिए जानते हैं फिल्म का नाम और कहानी.
Best Suspense Thriller Movie: इन दिनों ओटीटी पर फिल्में देखने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है. अगर आप भी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए आज धमाकेदार फिल्म लेकर आए हैं, जिसे आप आज ही बैठकर या फिर वीकेंड पर निपटा सकते हैं और फिल्म को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. हालांकि बॉलीवुड में बढ़िया सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने को नहीं मिलती हैं, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि क्या कहानी है.
दरअसल, इस फिल्म का नाम 'रहस्य' है. यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें आपको कूट-कूटकर थ्रिलर और जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. आप फिल्म देखने बैठेंगे तो बीच में उठने का मन ही नहीं करेगा. फिल्म में आपको शुरुआत से ही ट्विस्ट देखने को मिल जाएगा. आप फिल्म में पहचान ही नहीं पाएंगे कि आखिर कातिल कौन है.
यह फिल्म 1 घंटा 57 मिनट की है और साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म की शुरुआत एक नौकरानी से होती है. ये नौकरानी करीब 30 सालों से डॉक्टर के घर काम कर रही है. लेकिन एक दिन अचानक डॉक्टर की 18 साल की बेटी की मौत हो जाती है और इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि उस जवान लड़की की हत्या किसने की है. हालांकि शुरुआत में आपको लगेगा कि उसकी हत्या नौकरानी ने की है, लेकिन आप गलत होंगे. यह पूरी फिल्म इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने पर ही बनी है.
फिल्म में कातिल को काफी स्याणा बनाया गया है. आखिर तक आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि आखिर जवान लड़की की हत्या का कातिल कौन है. कातिल को पहचानने में आपका दिमाग भी हिल जाएगा. फिल्म में आपको के के मेनन, आशीष विद्यार्थी, टिस्का चोपड़ा, मीता वशिष्ठ से लेकर अश्वणी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष गुप्ता ने किया है.
'रहस्य' फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इसकी कहानी काफी जबरदस्त है. इस फिल्म को करीब 6 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 2.8 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म को आईएमडीबी ने 7.5 रेटिंग दी है. इसे आप अमेजन प्राइम पर भी देख सकते हैं और अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़