Best Suspense Thriller Film: इन दिनों हर कोई घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना चाहता है. लेकिन जब भी फिल्में देखने बैठता है तो समझ ही नहीं आता है कि क्या देखें और क्या नहीं. इसी में उसका समय निकल जाता है. ऐसे में यदि आपको दृश्यम और अपरिचित जैसी साउथ फिल्में देखना पसंद हैं तो हम आपके लिए आज एक जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं. जिसे आप ओटीटी पर भी आसानी से फ्री में देख सकते हैं. ऐसे में चलिए आपको इस फिल्म का नाम, कहानी और रेटिंग के बारे में बताते हैं.
Best Suspense Thriller Film: आजकल फिल्में देखने वाले शौकीनों के पास ओटीटी पर देखने के लिए तो कंटेंट का भरमार है. लेकिन फिर भी कई बार समझ ही नहीं आता है कि क्या देखें और क्या नहीं. ऐसे में हम आपके लिए जबरदस्त धमाकेदार शानदार फिल्म लेकर आए हैं, जिसे या तो आप अभी देखकर निपटा सकते हैं या फिर अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. हम आपके लिए आज साउथ की सस्पेंस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. जिसे देखने के बाद आपके होश ही उड़ जाएंगे और कहानी देखकर दिमाग हिल जाएगा.
दरअसल, इस फिल्म का नाम 'पुरियाथा पुथिर' है. यह साल 2017 में रिलीज हुई थी और इसमें साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति हैं. विजय सेतुपति की फिल्म हो और उसमें दम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. फिल्म पहले तो तमिल भाषा में ही बनी थी लेकिन अब आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं. इस फिल्म में आपको कई रहस्यों से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी.
साउथ फिल्म 'पुरियाथा पुथिर' 2 घंटा 20 मिनट की है, लेकिन जब आप इसे देखने बैठ जाएंगे तो अपनी जगह से हिल भी नहीं पाएंगे और फिल्म का एक भी सीन मिस नहीं करना चाहेंगे. इस फिल्म के नाम का अर्थ रहस्यमय पहेली है. फिल्म में आप एक से एक मिस्ट्री देखेंगे, जिसे देखने बाद आपका दिमाग हिल जाएगा और सवाल खड़े हो जाएंगे. फिल्म में आपको विजय सेतुपति के अलावा गायत्री, महिमा नांबियार लीड रोल में दिखेंगी. इस फिल्म को रंजीत जयाकॉडी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म की शुरुआत एक खूबसूरत महिला से होती है. वो महिला बिल्डिंग के टॉप पर खड़े होकर किसी को कॉल करती है और कॉल पर किसी को मनाने की कोशिश करती है. जब बात नहीं बनती तो कूदकर जान दे देती है. शुरुआत से ही फिल्म आपका सारा ध्यान खींच लेगी. फिल्म में आगे लीड कास्ट की एंट्री होती है. थोड़ी देर में ही आपको कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आप देखेंगे कि एक्टर को एक्ट्रेस की कुछ प्राइवेट वीडियो और फोटो मिलती हैं. जिसे देखने के बाद वह हैरान हो जाता है और इस सोच में पड़ जाता है कि आखिर इन वीडियो को बनाया किसने है.
यह फिल्म ब्लैकमेलिंग और लीक होने वाले एमएमएस पर आधारित है. एक्टर ये जानने की काफी कोशिश करता है कि इस काली करतूतों के पीछे आखिर किसका हाथ है. अगर आप अंत तक इस फिल्म को देखेंगे तो आपके दिमाग में आए हर सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा और हर एक रहस्य की गुत्थी सुलझ जाएगी. इस फिल्म को आप यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़