Advertisement
trendingPhotos2686011
photoDetails1hindi

7 साल पुरानी वो डरावनी फिल्म, जिसको देखने के बाद आज भी निकल जाती है चीख, अगर नहीं जिगरे में दम तो इसे बिल्कुल ना देखें

Most Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्मों को हमेशा से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है. इन फिल्मों में सस्पेंस, ड्रामा और डरावने सीन होते हैं, जो लोगों के दिमाग में लंबे समय तक बसे रहते हैं. चाहे कोई भी जॉनर हो रोमांटिक, थ्रिलर, सस्पेंस या साइंस फिक्शन, हॉरर का क्रेज हमेशा बना रहता है. इस तरह की फिल्मों को देखने के बाद कई बार लोगों को रात में डरावने सपने भी आने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी और चीख निकल जाएगी. 

अब तक सबसे खौफनाक फिल्म

1/5
अब तक सबसे खौफनाक फिल्म

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं इस फिल्म में कई ऐसी डरावने सीन हैं, जिनको देखने के बाद आपकी भी चीख निकल जाए. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में लोगों को डराने के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों को खूब डराया.  हालांकि, आज हम जिस फिल्म के बारे में वो कोई बॉलीवुड या साउथ फिल्म नहीं, बल्कि एक धांसू हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें डर का माहौल ऐसा ही कि आप इसको अकेले या रात में तो बिल्कुल नहीं देख पाएंगे. 

7 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
7 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द डेविल्स डोरवे', जो 2018 में रिलीज हुई थी. ये एक फाउंड फुटेज  हॉरर फिल्म है, जो इतनी डरावनी है कि इसको देखते वक्त चीख निकल जाए. हाथ पैर कांपने लग जाए और रूह भी कांप उठे. इस फिल्म का निर्देशन ऐसलिन क्लार्क ने किया था. फिल्म की कहानी 1960 के दशक में सेट की गई है. इसमें लालोर रॉडी (फादर थॉमस), किआरन फ्लिन (फादर जॉन), हेलेना बेरीन (मदर सुपीरियर), और लॉरेन को (कैथलीन) मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

बहुत डरावनी है फिल्म की कहानी

3/5
बहुत डरावनी है फिल्म की कहानी

फिल्म अपने यूनिक स्टाइल और डरावनी कहानी के चलते  हॉरर प्रेमियों को ये काफी पसंद आ सकती है. फिल्म की कहानी दो आयरिश कैथोलिक पादरियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें मैग्डालेन असाइलम में एक चमत्कार की जांच के लिए भेजा जाता है. वहां पहुंचकर वे कुछ ऐसा देखते हैं, जिससे उनकी दुनिया हिल जाती है. ये जगह एक साधारण आश्रम से ज्यादा डरावनी और मिस्ट्री से भरी है. फिल्म में कई डरावने, मिस्ट्री से भरे और चौंकाने वाले सीन दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर हो गई थी फ्लॉप

4/5
बॉक्स ऑफिस पर हो गई थी फ्लॉप

हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाी थी. इस फिल्म का बजट लगभग $2.3 मिलियन (17.30 करोड़ ) था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ $1.1 मिलियन (12.98 करोड़) की ही कमाई कर पाई थी. हालांकि, कुछ दर्शकों को इसका फाउंड फुटेज फॉर्मेट पसंद आया, जबकि कुछ को ये ज्यादा पसंद नहीं आई. इसकी कहानी और सिनेमेटोग्राफी को लेकर मिक्स रिएक्शन मिले थे. बावजूद इसके, इस फिल्म का मोस्ट हॉरर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो डराने में कोई कसर नहीं छोड़ती. 

Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये डरावनी फिल्म

5/5
Where To Watch: यहां देख सकते हैं ये डरावनी फिल्म

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको ये फिल्म काफी पसंद आएगी. दिलचस्प अनुभव हो सकता है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर भी 5.3/10 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक औसत फिल्म बनाती है. हालांकि, अगर आपको फाउंड फुटेज और मिस्ट्री से भरपूर कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म देखने लायक हो सकती है. इस फिल्म के डरावने सीन आपको डरा सकते हैं तो इस इसके रात में अकेले न देखें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;