Advertisement
trendingPhotos2951377
Hindi NewsPhotos10 एपिसोड की वो फाड़ू सीरीज, जिसके सीन्स देख कलेजा होने लगेगा भारी, हलक तक अटक जाएगी सांसें, OTT पर खा चुकी सबको पहले, रेटिंग 8.1
photoDetails1hindi

10 एपिसोड की वो फाड़ू सीरीज, जिसके सीन्स देख कलेजा होने लगेगा भारी, हलक तक अटक जाएगी सांसें, OTT पर खा चुकी सबको पहले, रेटिंग 8.1

Best Court Room Drama Series: अगर आप कोर्टरूम ड्रामा सीरीज के शौकीन है तो इस सीरीज को तुरंत देख डालिए.इस सीरीज में आपको प्यार धोखे के अलावा ऐसा कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा कि आपका दिमाग ही घूम जाएगा. इस सीरीज की कहानी और रेटिंग इतनी तगड़ी है कि इसे सारी सीरीज का बाप कहा जाता है.

10 एपिसोड की तगड़ी सीरीज

1/6
10 एपिसोड की तगड़ी सीरीज

साल 2019 में आई इस धमाकेदार सीरीज का नाम 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 1' है. 10 एपिसोड की इस सीरीज में विक्रांत मैसी के अलावा जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका, मीता वशिष्ठ है. इसका निर्देशन तिग्मांशू धूलिया और विशाल फुरिया ने किया है.

ये नहीं देखी तो फिर क्या देखा

2/6
ये नहीं देखी तो फिर क्या देखा

इस सीरीज की कहानी आदित्य शर्मा नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की है. जिसका किरदार विक्रांत ने प्ले किया है. सीरीज में दिखाते हैं कि वो दोस्तों की पार्टी के लिए जा रहा होता है. तभी एक बुकिंग आती है वो लड़की नशे की हालत में काफी परेशान होती है.

सबसे तगड़ी कहानी और ट्विस्ट

3/6
सबसे तगड़ी कहानी और ट्विस्ट

आदित्य जैसे ही उसे उसकी लोकेशन पर ड्रॉप करने को पहुंचता है तो वो तुरंत लोकेशन दूसरी जगह की डाल देती है. इससे विक्रांत और उस लड़की के बीच काफी बहस होती है. इसके बाद दोनों के बीच बहस खत्म होती है और दोनों आपस में बात करने लगते हैं.

 

इकलौती सीरीज सब पर भारी

4/6
इकलौती सीरीज सब पर भारी

बातचीत के दौरान इन दोनों को पता चलता है कि वो सेम कॉलेज से पासआउट हैं. इसके बाद वो उसके घर पर ड्राप करता है. वो नीचे चला जाता है लेकिन अपना कुछ सामान ऊपर ही भूल जाता है. नो लड़की विक्रांत को ड्रिंक ऑफर करती है और दोनों डांस करते हैं. इसके बाद इंटीमेट हो जाते हैं.

 

8.1 रेटिंग वाली सीरीज

5/6
8.1 रेटिंग वाली सीरीज

सुबह जैसे ही विक्रांत की आंख खुलती है तो लड़की खून से लथपथ होती है. विक्रांत घबरा जाता है. वो उस लड़की की मौत के केस में फंस जाता हैं. इसके बाद विक्रांत का केस लड़ने पंकज त्रिपाठी आते हैं. इस सीरीज में कोर्ट रूम ड्रामा इतना बेहतरीन दिखाया गया है कि कातिल का पता लगाने में आप फेल हो जाएंगे.

कहां देखें

6/6
कहां देखें

इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज की कहानी और ट्विस्ट इतना तगड़ा है कि इसके सामने सारे कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज चिल्लर है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़