Netflix Best Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को बढ़कर एक सीरीज और फिल्में देखने को मिल जाएंगी. अगर आप भी वीकेंड पर कुछ नया और यूनिक देखने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 9 साल पुरानी एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप एक बाद देखने बैठेंगे तो इसको पूरे 6 सीजन देखे बिना बीच में नहीं छोड़ पाएंगे. इस सीरीज की कहानी बाकी दूसरी सीरीज और फिल्मों की कहानी से काफी अलग है, जहां एक शैतान इंसानों के बीच आकर बस जाता है और फिर....
अगर आप वीकेंड पर कुछ अलग और दमदार देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो करीब 9 साल पुरानी है, लेकिन आज भी देखने में उतनी ही मजेदार लगती है. इसे एक बार देखना शुरू करेंगे तो इसके पूरे 6 सीजन खत्म किए बिना चैन नहीं मिलेगा. इसकी कहानी बाकी सीरीज और फिल्मों से बिल्कुल हटकर है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शैतान इंसानों की दुनिया में आकर रहने लगता है और फिर कई मिस्टीरियस घटनाएं शुरू हो जाती हैं.
लूसिफर नरक छोड़कर लॉस एंजेलिस आ जाता है और वहां एक नाइट क्लब चलाने लगता है. इस किरदार को टॉम एलिस ने निभाया है. ये सीरीज दर्शकों को इसलिए पसंद आई क्योंकि इसमें मिस्ट्री के साथ-साथ एडवेंचर और इमोशंस सब एक साथ देखने को मिलता है. इस सीरीज में टॉम के साथ लॉरेन जर्मन ने क्लो डेकर नाम की पुलिस अफसर का रोल निभाया है. इसके अलावा केविन अलेजांद्रो, डी.बी. वुडसाइड और लेस्ली-ऐनी ब्रिट जैसे दमदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से इस सीरीज को शानदार बना दिया.
लूसिफर नरक छोड़कर लॉस एंजेलिस आ जाता है और वहां एक नाइट क्लब चलाने लगता है. इस किरदार को टॉम एलिस ने निभाया है. ये सीरीज दर्शकों को इसलिए पसंद आई क्योंकि इसमें मिस्ट्री के साथ-साथ एडवेंचर और इमोशंस सब एक साथ देखने को मिलता है. इस सीरीज में टॉम के साथ लॉरेन जर्मन ने क्लो डेकर नाम की पुलिस अफसर का रोल निभाया है. इसके अलावा केविन अलेजांद्रो, डी.बी. वुडसाइड और लेस्ली-ऐनी ब्रिट जैसे दमदार कलाकार भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से इस सीरीज को शानदार बना दिया.
इस सीरीज का निर्देशन कई लोगों ने किया है, जिनमें लेन वाइस्मैन, शेरॉन लुईस और केविन अलेजांद्रो के नाम शामिल है. सभी कलाकारों की एक्टिंग और निर्देशन की तारीफ हर तरफ हुई. लूसिफर की कहानी एक ऐसे शैतान की है जो इंसानों की दुनिया में आकर उनकी मदद करने लगता है. लॉस एंजेलिस में वो नाइट क्लब चलाने के साथ-साथ पुलिस के साथ मिलकर क्राइम सुलझाता है. वो ऑफिसर क्लो डेकर के प्यार में पड़ जाता है. इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं और इसमें टोटल 93 एपिसोड हैं.
इस सीरीज के हर सीजन की कहानी नई होती है लेकिन लूसिफर और क्लो की जोड़ी शो की जान बनी रहती है. इस वेब सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छी रेटिंग मिली है. IMDb पर इसे 8.1 स्टार मिले हैं और रॉटेन टोमेटोज पर 74% रेटिंग मिली है. अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहां आपको इसके सभी 6 सीजन मिल जाएंगे. खास बात ये है कि आपक इस सीरीज के सभी सीजन को हिंदी भाषा में देख सकते हैं, जिसको आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़