Best Netflix Web Serie: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर साल, हर महीने और हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया स्ट्रीम होता रहता है. ओटीटी पर ऐसी बेहद सी सीरीज हैं, जिनके अब कर कई नए सीजन आ चुके हैं. लेकिन आज हम आपको ओटीटी की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पहला सीजन 6 साल पहले आया था, लेकिन आज तक इसका दूसरा सीजन नहीं आया. ये सीरीज आज भी अधूरी है. क्या आपने देखी है ये सीरीज?
ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल जाता है. सीरीज की बात करें तो यहां कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनके कई सीजन अब तक आ चुके हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खास सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसका पहला सीजन करीब 6 साल पहले आया था और आज तक दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है. हैरानी की बात ये है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी इस सीरीज की कहानी अधूरी है, जिसका फैंस पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस सीरीज को दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने डायरेक्ट किया था. ये सीरीज राइटर प्रयाग अकबर की 2017 में आई किताब 'Leila' पर आधारित है. इस सीरीज की कहानी भविष्य की एक ऐसी दुनिया की है, जहां समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया गया है और लोगों की आजादी छीन ली गई है. सीरीज में दिखाया गया है कि तानाशाही सत्ता किस तरह आम लोगों की जिंदगी पर हावी हो जाती है. हम यहां 2019 में आई डायस्टोपियन ड्रामा सीरीज 'लैला' की बात कर रहे हैं.
इस वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में हुमा कुरैशी नजर आ रही हैं, जो शालिनी का किरदार निभा रही हैं. शालिनी अपने पति और बेटी लैला के साथ एक खुशहाल लाइफ जी रही होती है, लेकिन एक दिन अचानक सब बदल जाता है. कुछ लोग उनके घर पर हमला कर देते हैं, उनके पति को मार डालते हैं और शालिनी को जबरदस्ती एक शुद्धिकरण केंद्र में भेज दिया जाता है. वहां उसे मानसिक और शारीरिक तौर से बहुत तकलीफ दी जाती है ताकि उसे समाज के नए नियमों के अनुसार ढाला जा सके.
इस सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा और कई कलाकार नजर आए थे, जिनमें सिद्धार्थ (भानु), सीमा बिस्वास (मधु), राहुल खन्ना (रिजवान चौधरी), संजय सूरी (जोशीजी) और अरिफ जकारिया (गुरु मा) के नाम शामिल हैं. इनके अलावा लेशा मांगे, आश्वथ भट्ट और अनुपम भट्टाचार्य जैसे कलाकारों ने भी खास किरदार निभाए हैं. शालिनी को हर हाल में अपनी बेटी लैला को ढूंढना है और इसी तलाश में वो सत्ता के खिलाफ लड़ती है. पूरी सीरीज इसी संघर्ष और उम्मीद की कहानी को दिखाती है.
Leila में टोटल 6 एपिसोड हैं और इसे एक डिस्टोपियन यानी अंधकारमय भविष्य की कहानी के तौर पर पेश किया गया. आज भी ये सीरीज अधूरी है, क्योंकि इसके पहले सीजन को बीच में अधूरा छोड़ दिया गया और आज 6 साल बाद भी अब तक कोई नया सीजन नहीं आया है. सीरीज को मिले-जुले रिव्यूज मिले थे. IMDb पर इसकी रेटिंग 5.1 है. हालांकि विषय गंभीर है, लेकिन अगर आप सामाजिक मुद्दों और तानाशाही व्यवस्था की कहानियां देखना पसंद करते हैं, तो इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़