World Highest Budget Movie: सिनेमा में हमेशा से ही बड़े बजट की फिल्में बनाई जाती रही हैं, लेकिन हाल के सालों में इसमें और तेजी आई है. पहले महंगी फिल्में सिर्फ हॉलीवुड में बनती थीं, लेकिन अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री भी बड़े स्तर पर निवेश कर रही हैं. फिल्म निर्माता अब हाई-टेक विजुअल इफेक्ट्स, बड़े सेट और इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी के साथ फिल्में बना रहे हैं. इन फिल्मों का बजट तो बड़ा होता ही है, लेकिन कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ होती है. आज हम आपको ऐसी ही धमाकेदार बजट और कलेक्शन वाली फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज हम आपको उस ऐतिहासिक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो दुनिया की अब तक की तीसरी सबसे महंगी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म को बनाने में करोड़ों डॉलर खर्च हुए, लेकिन इसकी दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन ग्राफिक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. इसने दुनियाभर में करोड़ों दर्शकों का ध्यान खींचा और बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. इस फिल्म ने इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए और बड़े बजट की फिल्मों के लिए एक नई मिसाल बन गई थी.
हम यहां 6 साल पहले 2019 में रिलीज हुई 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर' की बात कर रहे हैं. जिसे जे. जे. अब्राम्स ने डायरेक्ट किया था. ये ह फिल्म स्टार वार्स सीक्वल ट्रिलॉजी का लास्ट पार्ट है, जो 'द फोर्स अवेकन्स' (2015) और 'द लास्ट जेडी' (2017) के बाद आती है. इसमें कैरी फिशर, मार्क हैमिल, एडम ड्राइवर, डेज़ी रिडले, जॉन बॉयेगा, ऑस्कर इसाक जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. ये कहानी रे, फिन और पो डेमरॉन की है, जो काइलो रेन और फर्स्ट ऑर्डर के खिलाफ आखिरी लड़ाई में प्रतिरोध की आखिरी उम्मीद बने रहते हैं.
फिल्म में सम्राट पालपटीन की वापसी होती है, जो पहले सिथ लॉर्ड थे. रे को अपने जेडी प्रशिक्षण और पहचान की सच्चाई का सामना करना पड़ता है. वहीं, उसका और काइलो रेन का रिश्ता और भी काफी कॉम्प्लेक्स हो जाता है. ये फिल्म स्टार वार्स ब्रह्मांड की विरासत को सम्मान देती है और नई चीजों को जोड़ती है. इसमें जबरदस्त एक्शन, शानदार सीन और इमोशनल कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला था, लेकिन ये एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित हुई थी, जिसको आज भी पसंद किया जाता है.
विकिपीडिया के मुताबिक, इसका बजट करीब 416 मिलियन डॉलर (लगभग 3,400 करोड़ रुपये) था, जिससे ये अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हुई. इसने 1.077 बिलियन डॉलर (करीब 8,800 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई की थी. हालांकि, इसे क्रिटिक्स से इसको मिक्स रिएक्शन मिला था, लेकिन ये 2019 की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए. ये स्टार वार्स सीरीज के फैंस के लिए एक यादगार फिल्म है, जिसने इस सीरीज की आइकॉनिक सागा को शानदार समापन दिया था.
'स्टार वार्स' फिल्म सीरीज की शुरुआत 1977 में हुई जब पहली फिल्म 'ए न्यू होप' रिलीज हुई थी. इसके बाद 1980 में 'द एम्पायर स्ट्राइक्स बैक' और 1983 में 'रिटर्न ऑफ द जेडी' आईं. 1999 में 'द फैंटम मेनस' के साथ प्रीक्वल फिल्मों की शुरुआत हुई, जिसके बाद 2002 में 'अटैक ऑफ द क्लोन्स' और 2005 में 'रिवेंज ऑफ द सिथ' रिलीज हुईं. 2015 में 'द फोर्स अवेकन्स' से सीक्वल फिल्मों का दौर शुरू हुआ. इसके बाद 2017 में 'द लास्ट जेडी' और 2019 में 'द राइज ऑफ स्काईवॉकर' आईं. इसके अलावा, 2016 में 'रोग वन: ए स्टार वार्स स्टोरी' और 2018 में 'सोलो: ए स्टार वार्स स्टोरी' भी दर्शकों को देखने को मिलीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़