Best Netflix Web Serie: नेटफ्लिक्स हर हफ्ते कुछ नया और मजेदार लेकर आता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है और जल्दी ही ट्रेंड करने लगता है. जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म आया है, लोगों को अपनी पसंद का कंटेंट देखने की पूरी आजाजी मिल गई है. हर उम्र और इंटरेस्ट के दर्शकों को यहां कुछ न कुछ अच्छा देखने को मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसी धांसू वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखेगी. इस सीरीज की कहानी इतनी दमदार है कि आप इसे बिना पूरा देखे उठ नहीं पाएंगे.
अगर आपने 'स्क्विड गेम' और 'स्क्विड गेम 2' जैसी सीरीज देखी है, तो आज हम आपको जिस सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं वो इससे भी ज्यादा धांसू है. इसकी कहानी धीरे-धीरे खुलती है और हर मोड़ पर कुछ नया ट्विस्ट ले आती है. शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सस्पेंस और भी बढ़ता जाता है. इस सीरीज में कुछ ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो एक अलग ही दुनिया में फंस जाते हैं, जहां से निकलने के लिए उनको मौत का खेल खेलते हैं.
आज हम आपको किसी कोरियाई नहीं बल्कि जापानी सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपकी रुह तक कांप जाएंगी. ये सीरीज 2022 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज को शिन्सुके सातो ने डायरेक्ट किया है, जो जापान के जाने-माने फिल्ममेकर हैं. इस शो में केंजी सकुरागुची, केटा मचिदा और निजिरो मुराकामी जैसे कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है. ये सीरीज खास तौर पर उन लोगों को पसंद की पहली पसंद है, जो थ्रिल, मिस्ट्री और एक्शन से भरी सीरीज देखना पसंद करते हैं.
इसका नाम 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' है. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर गेमिंग में बिताता है. वो अपने दोस्तों के साथ अचानक एक अजीबो-गरीब मिस्टीरियस दुनिया में फंस जाता है. जहां से निकलने के लिए उन्हें कई खतरनाक और जानलेवा गेम खेलने पड़ते हैं. हर गेम जीतने के लिए उन्हें अपनी चालाकी, हिम्मत और ताकत का इस्तेमाल करना होता है. ये सीरीज शुरू से लेकर आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है. इसके हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है.
अगर आप भी थ्रिल, मिस्ट्री और एक्शन से भपूपर फिल्में या सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए ये जापानी 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' एक दम परफेक्ट होगी. इस सीरीज के आगे आप नेटफ्लिक्स की बाकी सर्वाइवल गेम सीरीज को भूल जाएंगे. आप इस धांसू सीरीज को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं, जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया. अच्छी बात ये है कि आप इस सीरीज को अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं. ये हिंदी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में डब है.
'एलिस इन बॉर्डरलैंड' को IMDb पर भी काफी शानदार रेटिंग मिली है, जो 10 में से 8.1 है और यहीं बात इसको एक बेहतरीन वेब सीरीज बनाती है. ये रेटिंग दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू और सीरीज की जबरदस्त कहानी की वजह से मिली है. अगर आप हिंदी में थ्रिल और एडवेंचर से भरपूर कोई सीरीज देखना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज आसानी से मिल जाएगी, बस अपने अकाउंट में लॉग इन कीजिए और देखना शुरू कर दीजिए और मजे लीजिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़