4 साल पुरानी एक सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म.. जो आज तक नहीं हुई रिलीज, ट्रेलर को मिले थे 10 मिलियन डिसलाइक्स; रेटिंग भी है सिर्फ 1.2

2020 Biggest Disaster Movie​: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें कई फिल्में हिट होती हैं तो कुछ को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दर्शकों ने इसको देखने से मना कर दिया था. क्या आपको इस फिल्म के बारे में पता है?

वंदना सैनी Wed, 11 Dec 2024-2:43 pm,
1/5

अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म

हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ फिल्में बड़ी हिट साबित होती हैं, जबकि कुछ को फ्लॉप भी हो जाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी फिल्म के बारे में सुना है जो रिलीज होने से पहले ही बड़ी फ्लॉप साबित हो गई, नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. क्योंकि रिलीज से पहले इस दर्शकों ने नकार दिया था.

2/5

4 साल पहले होने वाली थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो 4 साल पहले यानी 2020 में रिलीज होने वाली थी, जिसका ट्रेलर भी जारी किया गया था, लेकिन फिल्म कभी सिनेमाघरों दस्तक ही दे नहीं पाई थी. उससे पहले ही दर्शकों ने इस फिल्म को देखने से मना कर दिया था. जिसके पीछे कई वजह थीं. इस फिल्म के रिलीज से पहले ही ये कई विवादों में फंस गई थी, जिसके चलते मेकर्स इसको सिनेमाघरों में तक ले जा ही नहीं पाए और इसको कुछ समय बाद उसी साल ओटीटी पर रिलीज किया गया, लेकिन वहां भी दर्शकों ने इसको नकार दिया.   

3/5

रिलीज से पहले ही निकली बड़ी बड़ी डिजास्टर

हम यहां 1991 में आई पूजा भट्ट और संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सड़क' के सीक्वल 'सड़क 2' की बात कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और मुकेश भट्ट ने अपने बैनर बनाया था. इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा, फिल्म में पूजा भट्ट का कैमियो भी था. फिल्म के साथ सबसे बड़ा विवाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा था, जिससे लोग काफी गुस्से में थे. 

4/5

तगड़ा था फिल्म का बजट, लेकिन नहीं हुई रिलीज

इसके अलावा उस वक्त इस विवाद में रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ महेश भट्ट का नाम भी जुड़ा था. साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगा था. इतना ही नहीं, इस फिल्म के ट्रेलर को 10 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक्स मिले थे, जो एक बड़ा रिकॉर्ड था. इसको लेकर पूजा भट्ट ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. इस फिल्म विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था, लेकिन फिल्म न तो सिनेमाघरों तक पहुंच पाई और न ही इसको ओटीटी पर रिस्पॉन्स मिला, जो मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका था. 

5/5

OTT पर हुई रिलीज, लेकिन IMDb रेटिंगी भी है बकवास

संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की ये साथ में पहली फिल्म थी, जिसको उसी साल 28 अगस्त, 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. हालांकि, वहां भी इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से सिर्फ 1.2 की रेटिंग मिली थी, जो अब तक की सबसे खराब रेटिंग है. इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां 1991 में 'सड़क' की खत्म हुई थी. इसके एक यंग लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो हीरो की लाइफ में बहुत खास किरदार प्ले करती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link