Biggest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्मों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता. वक्त के साथ इनकी कहानियां और डराने के तरीके भी बदलते रहते हैं. आजकल के हॉरर जॉनर में नई तकनीक और दिल दहला देने वाले सीन देखने को मिलते हैं, जिससे डर का अनुभव और भी गहरा हो जाता है. पिछले कुछ दशकों में कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिन्होंने दर्शकों की सांसें रोक दी हैं. इनमें से कुछ फिल्में इतनी डरावनी होती हैं कि देखने के बाद इंसान अंधेरे में अकेले जाने से भी डरने लगता है. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
अगल आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा. इस फिल्म में डर का ऐसा अनुभव मिलेगा कि इसको देखने के बाद आपको खुद की परछाई से भी डर लगने लगने लगेगा. हर सीन आपको कुर्सी से हिलने नहीं देगा और कहानी इतनी रोमांचक है कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये फिल्म डर का एक नया स्तर दिखाती है, जिसे देखने के बाद आप रात में अकेले सोने से भी कतराने लगेंगे.
आज हम आपको किसी बॉलीवुड या साउथ की नहीं, बल्कि एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'मैलिग्नेंट' की बात कर रहे हैं, जो एक जबरदस्त हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन जेम्स वान ने किया था, जो अपनी डरावनी फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं. फिल्म में एनेबेल वालिस (मैडिसन मिशेल), मैडी हैसन (सिडनी लेक), जॉर्ज यंग (केकोआ शॉ), मिशोल ब्रायना व्हाइट (रेजिना मॉस) और जैकलिन मैकेंज़ी (डॉ. फ्लोरेंस वीवर) अहम भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म की कहानी मिस्ट्री और डर से भरपूर है, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है. खूब डराती है. फिल्म की कहानी मैडिसन मिशेल नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अचानक डरावनी हत्याओं के सीन दिखने लगते हैं. धीरे-धीरे उसे एहसास होता है कि ये घटनाएं सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत हैं. इस मिस्ट्री को सुलझाने के दौरान उसे एक भयानक सच का पता चलता है, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. फिल्म में डर, मिस्ट्री और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण है.
हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 40 मिलियन डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपये) था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा सफल नहीं रही. फिल्म ने लगभग 34.9 मिलियन डॉलर (करीब 262 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो इसके बजट से काफी कम थी. इसी वजह से इसे फ्लॉप माना गया. हालांकि, इसकी कहानी और निर्देशन की सराहना की गई. फिल्म की खास बात इसका डरावना माहौल और ट्विस्ट से भरी हुई कहानी है.
इस फिल्म की कहानी ही इसे दूसरी हॉरर फिल्मों से अलग बनाती है. अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'मैलिग्नेंट' जरूर देख सकते हैं. ये फिल्म Amazon Prime Video और Netflix पर उपलब्ध है. जहां आप इसे देख सकते हैं. IMDb पर इसे 6.2/10 की रेटिंग मिली है, जो दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं को दिखाती है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, साउंड इफेक्ट्स और थ्रिलिंग प्लॉट इसे दिलचस्प बनाते हैं. अगर आपको रहस्यमय और डरावनी कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़