Rohit Sharma: रोहित शर्मा, वो खिलाड़ी जिसने पहले अपनी बल्लेबाजी से दुनिया में डंका बजाया और फिर कप्तानी से भारतीय फैंस को खुशियां दी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी का युग खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए वनडे स्क्वाड के ऐलान में शुभमन गिल के आगे कप्तानी का टैग लगा तो हजारों दिल टूट गए. लेकिन 4 साल के कप्तानी के सफर में रोहित शर्मा ने फैंस की थकी आंखों को सुकून दिया. आईए जानते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी का सफर कैसा रहा है.
)
साल 2021, जब विराट कोहली ने कप्तानी पद छोड़ा और जमकर बवाल देखने को मिला था. उस दौरान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई. तीनों फॉर्मेट में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने दुनियाभर में अपना डंका बजाया. रोहित की कप्तानी में भारत ने कुल 142 मैच खेले जिसमें जीत का प्रतिशत 72.53 है.
)
टी20, टेस्ट और वनडे मिलाकर रोहित की कप्तानी में भारत ने 142 मैच में 103 मैच जीते हैं. वनडे में ये रिकॉर्ड और भी शानदार है. वनडे में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 56 मुकाबले खेले जिसमें 42 में जीत 12 हार जबकि एक मैच टाई रहा. यहां जीत का प्रतिशत 75 देखने को मिला है. बात करें टी20 की तो रोहित ने भारत को 62 में से 49 मैच जिताए और जीत का प्रतिशत 74.41 रहा.
)
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अजेय साबित हुई. बात चाहे 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हो, टी20 वर्ल्ड कप की हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी की, टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार रही. तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में मिलाकर भारतीय टीम ने महज एक मुकाबला गंवाया जो वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था. वो एक हार रोहित शर्मा को कचोट गई.
)
अजीत अगरकर ने रोहित की कप्तानी जाने के बाद कहा, 'रोहित शर्मा को कप्तानी बदलने के बारे में बता दिया गया है. हम ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलते और हमें अगले खिलाड़ी को पर्याप्त समय देना जरूरी था. रोहित ने कप्तान बदलने का फैसला कैसे लिया, यह उनके और चयन समिति के बीच का मामला है. तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से मुमकिन नहीं है और यह फिलहाल सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है. योजना गिल को तालमेल बिठाने का समय देने की है.'
)
कप्तानी में रोहित का युग खत्म होने के बाद अब शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. टी20 फॉर्मेट को छोड़कर टेस्ट और वनडे में अब गिल कप्तानी करते नजर आएंगे. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली रहेंगे बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़