Advertisement
trendingPhotos2756550
photoDetails1hindi

2 घंटे की यह फिल्म, रोमांस-थ्रिलर और हॉरर का बाप, सस्पेंस घुमा देगा आपका दिमाग, भर-भरकर दिए इंटीमेट सीन्स

Best Romantic Thriller Film On OTT: अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा. यदि आप अपने पार्टनर के साथ फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म एकदम बढ़िया है. आप फिल्म देखना शुरू करेंगे तो एक घंटे में ही फिल्म की कहानी बदल जाएगी. यह एक रोमांटिक, हॉरर और थ्रिलर फिल्म है. 

1/5

Best Romantic Thriller Film On OTT: अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. यह एक छोटे बजट की फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी जबरदस्त है. इसे आप अपने पार्टनर के साथ बंद कमरे में देख सकते हैं. आज हम एक मलयालम फिल्म लाए हैं जो ओटीटी पर धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं फिल्म का नाम- 

फिल्म 'चतुरम'

2/5
फिल्म 'चतुरम'

दरअसल, यह एक बोल्ड रोमांटिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इसका नाम 'चतुरम' है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म साइना प्ले पर मौजूद है. इस फिल्म को साल 2022 में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ भारतन ने किया है. आपको फिल्म में रोशन मैथ्यू, अलेंसियर ले लोपेज जैसे कई कलाकार देखने को मिलेंगे.  

एक घंटे में बदल जाएगी कहानी

3/5
एक घंटे में बदल जाएगी कहानी

जैसे ही आप फिल्म देखना शुरू करेंगे तो फिल्म की कहानी एक घंटे में ही पूरी तरह बदल जाएगी. फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. कहानी में आप देखेंगे कि एक बिजनेसमैन अपनी पहली पत्नी के छोड़ जाने के बाद दूसरी शादी करता है. कुछ वक्त वह दुर्घटना में घायल हो जाता है और बिस्तर पर पड़ जाता है. जिसके बाद घर में केयरटेकर की एंट्री होती है और फिर दूसरी पत्नी और केयरटेकर के बीच नजदीकियां बढ़ने लग जाती हैं, फिर प्यार हो जाता है.  

 

वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म

4/5
वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म

इस फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की दिलचस्प स्क्रीनप्ले आपको काफी पसंद आएगा. यह फिल्म बोल्ड कॉन्सेप्ट भरी यह थ्रिलर फिल्म रोमांटिक है, जो आपको अपनी ओर काफी आकर्षित करेगी. फिल्म में आपको एक से एक इंटीमेट सीन्स देखने को मिलेंगे. 

आईएमडीबी रेटिंग

5/5
आईएमडीबी रेटिंग

यह फिल्म केवल 2 घंटे की है. लेकिन फिल्म शुरू होने के बाद आप इसे बीच में नहीं छोड़ पाएंगे. इसमें आपको रोमांस, थ्रिलर और हॉरर सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा. अगर आप रोमांस, थ्रिलर और हॉरर फिल्में देखना पसंद करते है तो आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 6.2 रेटिंग दी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;