Bollywood Worst Film: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हिंदी सिनेमाजगत के तीन दिग्गज सितारे थे. इस मूवी में वो एक्टर थे जिन्हें हर चीज के लिए परफेक्ट माना जाता है. लेकिन बीते कुछ साल से उनकी एक एक भी फिल्म नहीं चल पाई. यहां तक कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद डिजास्टर का ठप्पा लग गया. चलिए आपको इस महा बकवास फिल्म के बारे में बताते हैं.
2 घंटा 39 मिनट की इस फिल्म में एक ऐसे बंदे की कहानी दिखाई गई है जो एक स्पेशल बच्चा था. इस फिल्म के पीछे एक्टर की 14 साल की मेहनत लगी थी. लेकिन फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो सालों की मेहनत पर पानी फिर गया.
कई इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी कहा कि इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे. यहां तक कि वो 2-3 हफ्ते तक रोते रहे. ये एक्टर कोई और नहीं आमिर खान हैं. वहीं, जिस फिल्म की बात हो रही है वो साल 2022 में आई 'लाल सिंह चड्ढा' है.
इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि फिल्म को बनने में 14 साल लगे. इसे भारत की अलग-अलग 100 लोकेशंस पर शूट किया गया था. यहां तक कि शुरुआत के कुछ साल तो सही जगहें तलाशने में लग गए थे. ऐसे में इस फिल्म के फ्लॉप होने से आमिर अंदर तक टूट गए थे.
'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की कहानी एक बच्चे की है. जिसका आईक्यू लेवल थोड़ा कम है. लेकिन बड़े होकर वो किस मुकाम पर और कैसे पहुंचता है इसी के इर्द गिर्द आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म है. इसमें आमिर ने लाल सिंह का रोल निभाया है तो वहीं करीना कपूर खान उनकी लेडी लव बनी हैं. जबकि मां का किरदार मोना सिंह ने प्ले किया था.
इस फिल्म को बनाने में करीबन 180 करोड़ खर्च हुए थे. जबकि इसका इंडिया नेट कलेक्शन 61.36 करोड़ था. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था. फिल्म रिलीज होती ही फुस्स हो गई थी. वहीं इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 5.6 मिली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़