Advertisement
trendingPhotos2762752
photoDetails1hindi

3 एपिसोड वाली खौफनाक सीरीज, 1 कपल जिसने किया 12 लोगों का मर्डर, बेटी को भी बेरहमी से उतारा मौत के घाट, देखकर दहल जाएगा दिल

Netflix Best Web Series: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आपको किसी भी फिल्म या सीरीज की रिलीज का लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता. वहां हर महीने और हफ्ते कुछ ना कुछ नया रिलीज होता रहे हैं, जिनमें कुछ सिनेमाघरों से उतरी हुईं फिल्में और ओरिजनल सीरीज शामिल होती हैं. लेकिन कुछ समय से ओटीटी के कई प्लेटफार्म पर कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यू-सीरीज भी रिलीज की जारी रही हैं, जिनकी कहानियां किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों नेटफ्लिक्स पर लोगों का दिल दहला रही है. 

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल खौफनाक सीरीज

1/5
नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल खौफनाक सीरीज

ओटीटी अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल जाता है. यहां फिल्मों के साथ-साथ कई तरह की सीरीज भी आती रहती हैं, जिनमें कुछ थियेटर से रिलीज के बाद आती हैं तो कुछ ओटीटी की अपनी ओरिजनल होती हैं. इन दिनों ओटीटी पर एक नया ट्रेंड भी देखने को मिला. जहां सच्ची घटनाओं पर बनी डॉक्यू-सीरीज रिलीज की जा रही हैं. ये सीरीज इतनी खौफनाक कहानियां बयां करती हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसी ही एक सीरीज नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. 

डॉक्यूमेंट्री का परिचय और रिलीज जानकारी

2/5
डॉक्यूमेंट्री का परिचय और रिलीज जानकारी

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'फ्रेड और रोज वेस्ट: ए ब्रिटिश हॉरर स्टोरी' एक 3 एपिसोड की मिनी सीरीज है, जो ब्रिटेन के सबसे खतरनाक सीरियल किलर कपल, फ्रेड और रोज वेस्ट की खौफनाक कहानी दिखाती है. ये सीरीज 2022 में आई थी, जिसमें पहले कभी न देखे गए पुलिस इंटरव्यू टेप्स और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स दिखाई गई हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स UK ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि इसके निर्देशक का नाम साफ तौर से बताया नहीं गया. ये सीरीज 90s में ब्रिटेन को हिला देने वाले मर्डर की खौफनाक कहानी बयां करती है. 

फ्रेड और रोज वेस्ट की असली कहानी

3/5
फ्रेड और रोज वेस्ट की असली कहानी

फ्रेड और रोज वेस्ट इंग्लैंड के ग्लॉस्टर शहर में 25 क्रॉमवेल स्ट्रीट पर रहते थे. उन्होंने 1967 से 1987 के बीच कम से कम 12 महिलाओं और लड़कियों का किडनेप, रेप, मर्डर और शरीर के टूकड़े किए. इन पीड़ितों में उनकी अपनी बेटी हेदर वेस्ट (Heather West) भी शामिल थी, जिसकी लाश उनके घर के बैकयार्ड में दफन मिली थी. फ्रेड ने जेल में सुसाइड कर लिया था, जबकि रोज वेस्ट को 10 हत्याओं के लिए दोषी ठहराया गया और वो अब भी उम्रकैद की सजा काट रही है. डॉक्यूमेंट्री में उन्हीं कहानियों के बारे में खुलकर दिखाया गया है. 

डॉक्यूमेंट्री की खास बातें और रेटिंग्स

4/5
डॉक्यूमेंट्री की खास बातें और रेटिंग्स

इस सीरीज की सबसे खास बात है इसके अंदर इस्तेमाल किए गए 107 पुलिस इंटरव्यू टेप्स, जो 50 घंटे से ज्यादा की पूछताछ को डिटेल में दिखाया गया है. इन टेप्स में फ्रेड की अपनी आवाज में दिए गए बयान, रोज का किरदार और उनके बच्चों की गवाही शामिल है. IMDb पर इस डॉक्यूमेंट्री को 6.7/10 की रेटिंग मिली है. हालांकि Rotten Tomatoes पर इसकी आधिकारिक क्रिटिक स्कोर नहीं बताई गई, लेकिन इसको दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जो झकझोर देने वाली कहानी बयां करती हैं. 

Where To Watch: हिंदी में कहां और कैसे देखें

5/5
Where To Watch: हिंदी में कहां और कैसे देखें

'फ्रेड और रोज वेस्ट: ए ब्रिटिश हॉरर स्टोरी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है. पहले इसको अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया था, लेकिन हाल ही में इसको हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है. आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट की भाषा सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा चुन कर इस डॉक्यूमेंट्री को देख सकते हैं. अगर आप फिल्मों और सीरीज की दुनिया से अलग कुछ सच्ची और डरावनी घटनाओं के बारे में डिटेल में जानना या देखना पसंद करते हैं तो एक बार इस डॉक्यूमेंट्री को जरूर देखना चाहिए, जो आपको अंदर तक डरा देगी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;