2022 Dark Comedy Crime Thriller Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि जिन्हें देखने के बाद अच्छे और बुरे में अंतर समझने में आपकी समझ ही कम पड़ने लगती है. फिल्मों में कई बार ऐसा दिखाया जाता है जिसे आपका दिल तो नहीं मानता लेकिन दिमाग दिल के हर तर्क को निराधार कर देता है. आज हम आपको ऐसी की एक डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म के बाते में बताते हैं. जिसकी कहानी कुछ तिरछी तो जरूर है लेकिन रेटिंग एकदम तगड़ी है.
2 घंटे 8 मिनट की इस फिल्म में ऐसा तड़का लगाया गया है कि वो एक बोरिंग सी लगने वाले कहानी को कुछ इस तरीके से पेश किया है कि आप पलक भी झपका नहीं सकेंगे. अगर आपको कोर्ट रूम ड्रामा पसंद है तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखिए.
इस फिल्म की कहानी मुकुंदन उन्नी की है. जो पेशे से तो वकील है लेकिन कहीं भी उसे काम नहीं मिल रहा होता है. एक एसोसिएशन में काम कर रहा होता है लेकिन उसकी ईमानदारी की वजह से उसे वहां से भी निकाल दिया जाता है. इस शख्स के ख्वाब तो बहुत ऊंचे है लेकिन उन्हें पूरा करने का रास्ता वो खोज रहा है.
एक दिन उसके घर में कोबरा सांप निकलता है जिसे देखकर उसकी मां ऊंचाई से नीचे गिर जाती है. मां का फ्रैक्चर हो जाता है जिसके बाद वो उसे अस्पताल ले जाता है. वहां पर उसे पता चलता है कि कैसे नॉर्मल केस को भी एक्सीडेंट बनाकर पेश किया जाता है और क्लेम के पैसे में ऊपर से लेकर नीचे तक के तबके के लोग पैसा खाता है. इस तरह से वो अपनी मां के इलाज में लगे पैसे भी इसी तिकड़म से निकलवा लेता है. खास बात है जिस सांप को उसने घर में देखा था उसे कमरे में बंद करके पालता है.
धीरे-धीरे वो भी अस्पताल में अपना जाल बिछाने की कोशिश करता है. इस जाल में काफी पैसे कमाता है और अपने उस सपने को साकार करने में लग जाता है जो उसने देखा है. धीरे-धीरे करके वो अस्पताल के बाकी एजेंट के काम को हड़प लेता है.इस बीच कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए हैं जो आपको कहानी से बांधे रखेंगे.
इसके बाद वो देखते ही देखते अस्पताल का चेयरमैन बन जाता है. इस मलयालम फिल्म को हिंदी में आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 7.9 मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीबन 5 करोड़ था और इसने 10 करोड़ का कलेक्शन किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़