Advertisement
trendingPhotos2649735
photoDetails1hindi

2 घंटा 30 मिनट की साइकोलॉजिकल फिल्म, पहले सीन से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस और थ्रिल, क्लाइमेक्स तक आते-आते दिमाग भी खा जाएगा गच्चा

Best Psychological Thriller Movie: कई फिल्में ऐसी होती हैं जिसे देखने में आपके दिमाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आज हम आपको what to watch सीरीज में एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद आपका दिमाग भी गच्चा खा जाएगा. क्योंकि इस सीरीज के पहले पार्ट से ऐसा सस्पेंस शुरू होता है कि जिसे लेकर आपका दिमाग ही चकरा जाएगा.

सबसे फाड़ू कहानी

1/5
सबसे फाड़ू कहानी

2 घंटा 30 मिनट की इस फिल्म में आपके दिमाग की ऐसी कसरत होगी कि आखिर तक क्या हो रहा है वो आप गेस नहीं कर पाएंगे. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म आपके दिमाग को ऐसे मोड़ पर खड़ा कर देगी कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है उसका जरा सा भी अंदाजा आप नहीं लगा पाएंगे. इस दिमागदार फिल्म का नाम 'रोर्शाक' है. 

क्या है रोर्शाक की कहानी

2/5
क्या है रोर्शाक की कहानी

इस फिल्म में लीड रोल में ममूटी है. फिल्म की कहानी एक कार से शुरू होती है. ममूटी ने फिल्म में ल्यूक एंटनी का रोल प्ले किया है. फिल्म के पहले सीन में दिखाता है कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है. वो गांव के पुलिस स्टेशन में जाता है और शिकायत करवाता है कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया और उसकी वाइफ मिसिंग है.

दिमाग ना हिला दे तो कहना

3/5
दिमाग ना हिला दे तो कहना

पुलिस ल्यूक के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू करती है. ल्यूक दुबई से आया होता है. उसके हाव भाव और बर्ताव काफी सस्पीशियत लगता है. पुलिस ल्यूक की बीवी को ढूंढने में नाकाम रहती है. जिसके बाद वो खुद वाइफ को ढूंढने की खोज शुरू कर देता है. इस बीच उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है जो ल्यूक को अपना घर बेच देता है.

इसके सामने फेल हो जाएगा दिमाग

4/5
इसके सामने फेल हो जाएगा दिमाग

इसके बाद शुरू होती है फिल्म की असली कहानी. फिल्म आपको शुरू से आखिर तक ल्यूक की कहानी में ऐसा उलझाएगी का कहानी के आखिर में जाकर आपको पता चलेगा कि आखिर क्या हो रहा है. ये फिल्म आपके दिमाग से ऐसा खेल खेलेगी का आपका दिमाग सुन्न हो जाएगा.

रिव्यू और रेटिंग

5/5
रिव्यू और रेटिंग

फिल्म का निर्देशन निस्साम बशीर ने किया है. इसमें ममूटी के अलावा शराफुद्दीन, जगदीश, ग्रेस एंटनी, बिन्दु पणिक्कर और कोट्टायम नजीर हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 रेटिंग मिली है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़