South Movie Remade In Bollywood: साउथ की इस हिट फिल्म का रीमेक बनाने में बॉलीवुड मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया, जिसके बाद हीरो ने खुद ही फिल्म का डायरेक्शन भी संभाला और जमकर इस फिल्म का प्रमोशन किया गया. बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म के पसीने छूट गए और दर्शकों को थिएटर्स तक खींच पाने में नाकामयाब रहा.
South Movie Remade In Bollywood: बॉलीवुड में अब तक कई फिल्में ऐसी हैं जो साउथ इंडस्ट्री की रीमेक बन चुकी हैं. जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी साबित हुईं. हालांकि कई फिल्में बुरी तरह थिएटर में जाते ही धड़ाम भी हुई हैं. कई बार रीमेक बनाने के चक्कर में मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा देते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी तगड़ा नुकसान होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म बताने जा रहे हैं, जिसने बुरी तरह मेकर्स का नुकसान करवाया था. आइए जानते हैं-
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'भोला.' यह फिल्म साल 2023 में आई थी. 'भोला' में अजय देवगन और तब्बू नजर आई थीं. साथ ही संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी नजर आए थे. यह फिल्म तमिल की हिट फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक थी.
इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया था और लिखी भी उन्होंने खुद थी. बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. इससे पहले भी वो कई फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं, जिसमें 'शिवाय', 'यू मी और हम' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म 'भोला' का निर्देशन और प्रोड्यूसर दोनों अजय देवगन ने ही किया था.
अजय देवगन का फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. फिल्म 'भोला' का धमाकेदार प्रमोशन भी किया गया था, लेकिन थिएटर में आते ही फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी और हिट के लिए तरस गई. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए थे, लेकिन फिर भी फिल्म थिएटर्स तक दर्शकों को नहीं खींच पाई.
IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'भोला' को बनाने में 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था और इसने 108 करोड़ की कमाई भारत में की थी. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की टोटल कमाई केवल 123 करोड़ रुपये थी. IMDb ने फिल्म को 5.8 की रेटिंग दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़