Advertisement
trendingPhotos2760517
photoDetails1hindi

1 घंटा 28 मिनट की ऐसी खौफनाक फिल्म, एक बच्चा जिसको दिवारों के पीछे से आती हैं आवाजें, एक-एक सीन दे कांप जाएगी रूह

Scariest Horror Thriller Movie: अगर आपको डर और मिस्ट्री से भरी फिल्में देखना पसंद है, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका एक-एक सीन देख आपकी रूह कांप जाएगी. फिल्म की कहानी ऐसी है आपको देखकर डर तो लगेगा, लेकिन आप आखिर तक इसको देखे बिना रह नहीं पाएंगे. फिल्म में सिर्फ डराने वाले सीन ही नहीं, बल्कि ऐसा माहौल भी दिखाया गया है जो बिल्कुल असली लगता है. जब आप इसे देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आप भी उसी डरावने माहौल में मौजूद हैं. 

1 घंटा 28 मिनट की ऐसी खौफनाक फिल्म

1/5
1 घंटा 28 मिनट की ऐसी खौफनाक फिल्म

अगर आप हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के दीवाने हैं, तो आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है. इसकी कहानी इतनी दमदार और डरावनी है कि एक बार देखने के बाद भी ये आपके दिमाग में घर कर जाएगी. फिल्म में डर के साथ-साथ गहरा सस्पेंस भी देखने को मिलता है, जो धीरे-धीरे परत दर परत खुलता जाता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे ऐसी खौफनाक कहानी सामने आती है, जो आपका दिल दहला देगी. 

2 साल पहले रिलीज हुई थी ये डरावनी फिल्म

2/5
2 साल पहले रिलीज हुई थी ये डरावनी फिल्म

ये फिल्म 2 साल पहले यानी 2023 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये फिल्म अपने डरावने माहौल और मिस्ट्री से भरपूर कहानी की वजह से काफी चर्चा में रही. फिल्म की कहानी और इसका ट्रीटमेंट बाकी फिल्मों से काफी अलग है, जिससे इसे देखने वाले लोग लगातार इसके बारे में बात करने लगते हैं. ये फिल्म हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए एक नया एक्सपीरियंस हो सकती है. हम यहां हॉरर फिल्म 'कॉबवेब' के बारे में बात कर रहे हैं, जो एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है.

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट

3/5
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट

जो दर्शक कुछ नया और थ्रिलिंग देखना चाहते हैं, उनके लिए ये फिल्म काफी मजेदार साबित हो सकती है. इस फिल्म के डायरेक्टर सैमुअल बोडिन हैं, जिन्होंने इस फिल्म को एक अलग अंदाज में पेश किया है. उन्होंने डर और सस्पेंस को इतने अच्छे तरीके से दिखाया है कि दर्शक आखिरी तक फिल्म से जुड़े रहते हैं. फिल्म में लिजी कैपलान, वुडी नॉर्मन, क्लीह मैककार्थी और ल्यूक बुसे जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इन सभी ने अपने किरदारों को बहुत ही दमदार तरीके से निभाया है, जो कहानी और भी असरदार बना रहे हैं.

बहुत खौफनाक है फिल्म की कहानी

4/5
बहुत खौफनाक है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक 6 साल के लड़के पीटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको अपने बेडरूम की दीवार के अंदर से लगातार एक मिस्टीरियस आवाज परेशान करती है. एक ऐसी आवाज जिसके बारे में उसके माता-पिता कहते हैं कि ये उसकी कल्पना में है. जैसे-जैसे उसका डर बढ़ता है, उसे विश्वास होने लगता है कि उसके माता-पिता एक भयानक और खतरनाक सच छिपा रहे हैं. लेकिन जब सच सामने आते हैं तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. ये फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है. 

Where To Watch: एक बार जरूर देखें ये फिल्म

5/5
Where To Watch: एक बार जरूर देखें ये फिल्म

'कॉबवेब' एक बेहद शानदार हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसको IMDb पर 5.9/10 की रेटिंग मिली है. भले ही इसकी रेटिंग कम हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और कलाकारों का अभिनय आपको उस हद तक डरा देता है कि आप इसको अकेले देखते हुए डरेंगे. अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. वहां आप इसे आराम से घर बैठे हिंदी भाषा में देख सकते हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म डर, सस्पेंस और मिस्ट्री का बेहतरीन मेल है, जिसे एक बार जरूर देखाना चाहिए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;