Murder Mystery Crime Thriller Film: सोनम रघुवंशी का नाम सुनते ही हर कोई कह रहा है कि सोनम तो बेवफा है. शादी के कुछ दिन बाद हनीमून पर गए सोनम के पति राजा का शव मिलता है और 17 दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर से मिलती है. पूरी टाइमलाइन को देखें तो शक की पूरी सुई सोनम रघुवंशी की तरफ ही मुड़ती है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के बारे में बताते हैं जिसमें वाइफ ही पति को मौत के घाट उतार देती है.
2023 में आई इस फिल्म का नाम 'जाने जान' है. 2 घंटा 19 मिनट की ये मर्डर मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म ऐसी है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म में भी लव ट्राएंगल है. ठीक वैसे ही जैसे सोनम उसके पति राजा और प्रेमी राज कुशवाहा के बीच बताया जा रहा है.
इस फिल्म में लीड रोल में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं. इस फिल्म की कहानी वेस्ट बंगाल की एक छोटी सी जगह कलीपांग की है. जहां पर करीना बेकरी चलाती हैं और अपनी छोटी सी बच्ची के साथ रह रही होती है.
फिल्म में दिखाया गया है कि करीना अपने पति से अलग रह रही होती है. उसका पड़ोसी नरे मैथ्य का जीनियस टीचर है. वो माया यानी कि करीना को मन ही मन बहुत प्यार करता होता है. एक दिन करीना का पति जिससे वो सालों से दूर रह रही होती है शराब पीकर घर आ जाता है. दोनों के बीच हाथापाई होती है जिसमें करीना अपने पति की हत्या कर देती है.
पति की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसकी मदद उसका पड़ोसी नरेन करता है. लेकिन इस मामले में पुलिस तफ्तीश शुरू कर देती है. ऐसे पुलिस की शक की सुई पूरी तरह से माया पर है. लेकिन उसका पड़ोसी हर कीमत पर माया को इस मर्डर से बचाना चाहता है. पुलिस इंस्पेक्टर करण आनंद जिसका रोल विजय वर्मा निभा रहे हैं वो करीना संग प्यार का ढोंग करता है.
इंस्पेक्टर के इस ढोंग से माया बच पाएगी या फिर नहीं या फिर पड़ोसी आखिर में आकर क्या करता है वो काफी शॉकिंग है.इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया था. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और उसे आईएमडीबी पर 7.0 की रेटिंग मिली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़