Advertisement
trendingPhotos2805212
photoDetails1hindi

8 एपिसोड की वो सीरीज, दो लड़कियों और एक जवान लड़के की कहानी, देखते ही भूल जाएंगे 'पंचायत' और 'मिर्जापुर', IMDb ने दी हाईएस्ट रेटिंग

Best Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ समय से कंटेंट की काफी बाढ़ आ गई है, जिसमें आपको सस्पेंस-थ्रिलर, एक्शन-मारधाड़ सब देखने को मिलेगा. वैसे इन दिनों लोगों के दिमाग पर 'पंचायत', 'ग्राम चिकित्सालय', 'दुपहिया' जैसी सीरीज का रंग चढ़ा हुआ है. इनका कंटेंट भी काफी दमदार है. ऐसे में हम आपके लिए एक जबरदस्त सीरीज ढूंढकर लाए हैं, जिसे देखने के बाद आप इसे भी भूल जाएंगे. 

बेस्ट वेब सीरीज देखते ही आ जाएगा मजा

1/5
बेस्ट वेब सीरीज देखते ही आ जाएगा मजा

Best Web Series: क्या आप भी 'पंचायत', 'गुल्लक' और 'दुपहिया' जैसी सीरीज को देखकर थक गए हैं और ओटीटी पर कुछ मजेदार ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसकी रेटिंग काफी अच्छी है और देखने में आपको मजा ही आ जाएगा. इस सीरीज की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. ये सीरीज आपको रियल लाइफ से भी कहीं न कहीं कनेक्ट कर देगी. चलिए बताते हैं आपके वेब सीरीज का नाम-  

रात जवान है सीरीज

2/5
रात जवान है सीरीज

दरअसल, इस सीरीज का नाम 'रात जवान है' है. सीरीज के 8 एपिसोड हैं और ये साल 2024 में आई थी. इसमें आपको तीन दोस्तों की कहानी नजर आएगी, जिसमें बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजली आनंद दिखेंगे. सीरीज में ये तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. तीनों बेस्ट फ्रेंड्स में कोई बात किसी से छिपी नहीं है और तीनों एक-दूसरे को हर मोड़ पर पूरा सपोर्ट करते हैं. 

8 एपिसोड की जबरदस्त सीरीज

3/5
8 एपिसोड की जबरदस्त सीरीज

'रात जवान है' सीरीज के 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 30-40 मिनट का है. यह सीरीज आपको न केवल गुदगुदाती है, बल्कि आज की पीढ़ी के पेरेंट्स की समस्याओं को भी दिखाती है. सीरीज आपको पूरी तरह से सोचने पर मजबूर कर देगी. सीरीज के हर एपिसोड में आपको एक अलग कहानी देखने को मिलेगी. मतलब हर एपिसोड में एक अलग इश्यू के बारे में बताया गया है.  

IMDb पर मिली हाईएस्ट रेटिंग

4/5
IMDb पर मिली हाईएस्ट रेटिंग

वेब सीरीज 'रात जवान है' को 'ट्रिपलिंग' वाले सुमित व्यास ने डायरेक्ट और आनंद पुथरन ने लिखा है. जैसे ही आप इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे, आप एक अलग दुनिया में ही पहुंच जाएंगे. आईएमडीबी ने इस सीरीज को 8.2 जबरदस्त रेटिंग दी है.  

भूल जाएंगे 'पंचायत' और 'मिर्जापुर'

5/5
भूल जाएंगे 'पंचायत' और 'मिर्जापुर'

सीरीज में आपको लीड रोल में असुर फेम बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजलि आनंद नजर आएंगे. अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;