IMDb Most Popular Web Series: ने बुधवार को टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इसमें हीरामंडी नंबर 1 पर बनी है तो रवि किशन की मामला लीगल है से लेकर पंचायत को जगह मिली है. चलिए दिखाते हैं लिस्ट.
IMDb ने बुधवार को साल 2024 की बेस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी ने नंबर 1 पर जगह बनाई है तो मामला लीगल है, सिटाडेल से लेकर पंचायत जैसी वेब सीरीज के बारे में बताया गया है. IMDb ने ये डाटा 1 जनवरी से 25 नवंबर 2024 के आधार पर जारी किया है. चलिए बताते हैं IMDb की नंबर 1 वेब सीरीज से लेकर टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट.
नंबर वन वेब सीरीज की बात करें तो IMDb ने हीरामंडी को पहला स्थान ऑडियंस के प्यार के आधार पर दिया है. हीरामंड द डायमंड बाजार संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू था. जहां तवायफों की कहानी को दिखाया गया था. वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा से लेकर अदिति रॉय हैदरी थे. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
दूसरे नंबर पर अमेजन प्राइम की मिर्जापुर 3 है. पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा से लेकर अली फजल की क्राइम थ्रिलर सीरीज को लोगों ने इतना प्यार दिया है. इस टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट में गुल्लक नहीं है. वहीं 4 तो क्राइम थ्रिलर ही है.
तीसरे नंबर पर अमेजन प्राइम की पंचायत 3 है जिसमें नीना गुप्ता, जितेंद्र से लेकर रघुबीर यादव जैसे कलाकार रहे हैं. इस सीरीज को टॉप 3 में जगह मिली है. पंचायत एक हल्की फुल्की फुलेरा गांव की कहानी है. जिसके दो सीजन पहले ही हिट रहे थे.
चौथे नंबर पर ग्यारह ग्यारह है. ये साल 2024 की थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे जी5 पर रिलीज किया गया था. उमेश बिष्ट के निर्देशन में बनी वेब सीरीज को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था.
पांचवे नंबर पर सिटाडेल हनी बनी, छठे नंबर पर मामला लीगल है, 7वें पर ताजा खबर, 8वें पर मर्डर इन माहिम, 9वें पर शेखर होम तो 10वें पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो है. कपिल शो को IMDb की लिस्ट में दसवें नंबर पर जगह मिली है. इस साल इसके दो सीजन आए. अब दूसरे सीजन के फिनाले में वरुण धवन नजर आने वाले हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़