2024 Most Searched Movies and Series: इस साल सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिनको दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. तो, वेब सीरीज ने शानदार रेटिंग के साथ-साथ ट्रेंडिंग लिस्ट में अपना कब्जा जमाए रखा. अब ये साल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको इस साल सबसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आपने भी इनमें से कोई फिल्म या सीरीज इस साल गूगल पर सर्च की?
सबसे पहले बात करते हुए पिछले विक्रांत मैसी की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल', जिनसे बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया. जहां ये अब तक ट्रेंडिंग में बनी हुई है. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
अब बाद करते हुए इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में बने फहद फासिल की फिल्म 'आवेशम' की. ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. जीतू माधवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 135.15 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर भी खूब धूम मचाई. ये भी इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया था. ये फिल्म इसी साल जनवरी, 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय राय, वेंनेला किशोर और राज दीपक शेट्टी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आस-पास कमाई की थी. ये भी इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
अब बात करते हैं संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' की, जो 1940 के दशक की लाहौर की तवायफों की कहानी पर आधारित है. ये सीरीज इसी साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख़, शर्मिन सहगल, और ताहा शाह बदुशा नजर आ रहे हैं. ये भी इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
अब आती है इसी साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की. इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा दिशा पटानी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में कई स्टार्स और डायरेक्टर्स के कैमियो भी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 से 1200 करोड़ की कमाई की थी. ये भी इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
अब बात आती है आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' के बारे मे. इस फिल्म की कहानी दो शादीशुदा जोड़ों पर आधारित है, जिनकी पत्नियां अदला बदली हो जाती है. एक खो जाती है और दूसरी किसी ओर के साथ गांव में पहुंच जाती है. फिल्म को खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25.26 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद उसने ओटीटी पर भी खूब धमाल मचाया. इस फिल्म का नाम भी सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
इस साल फरवरी 2024 रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' इएक मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जो 7 दोस्तों पर आधारित है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल, अभिराम राधाकृष्णन, अरुण कुरियन, खालिद रहमान और शेबिन बेन्सन नजर आए थे.
इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' का भी नाम शामिल है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म, जो इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म गूगल पर नौवें स्थान पर रही, जिसे सबसे ज्यादा सर्च किया गय. इस फिल्म में प्रभास ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है और ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसने काफी शानदार कमाई भी की थी और साथ ही ओटीटी पर भी खूब पसंद की गई थी.
अब बात आती है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की, जो 2018 में आई 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट 50 से 120 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 874.58 करोड़ की कमाई की थी. ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. हालांकि, 'पुष्पा 2' ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आखिर में बात करते हुए इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' और 'पंचायत 3' की. 'मिर्जापुर 3' इसी साल जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था, जिसमें पंकज त्रिपाठी और अली फजल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. जिसको दर्शकों का बेहद प्यार मिला. इसके बाद 'पंचायत 3' भी इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसमें जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इन दोनों सीरीज भी सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़