Advertisement
trendingPhotos2764817
photoDetails1hindi

8 एपिसोड वाली 1 साल पुरानी वो धांसू सीरीज, 28 मिलियन से ज्यादा है व्यूअरशिप,365 दिन से OTT पर है बादशाहत

2024 Most Watched Series: कुछ सीरीज ऐसी होती हैं कि जब वो ओटीटी पर आती है तो किसी को ये अंदाजा नहीं होता कि ये सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर जाएगी. ऐसी ही एक सीरीज बीते साल ओटीटी पर आई थी. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. लेकिन इसके तीसरे पार्ट ने ऐसा धमाल मचाया कि सालभर बाद भी इसका ओटीटी पर जलवा बरकरार है. 

तगड़ी सीरीज

1/5
तगड़ी सीरीज

8 एपिसोड की 'पंचायत सीजन 3' सीरीज साल 2024 में ओटीटी पर आई थी. इस सीरीज की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हुई थी. इस सीरीज के तीसरे पार्ट में दिखाया गया है कि सचिव जी का ट्रांसफर हो जाता है.

नंबर एक है कहानी

2/5
नंबर एक है कहानी

सीरीज में दिखाया गया है कि प्रधान और मंजू देवी ने पीएम आवास योजना के तहत एक बूढ़ी महिला को फर्जी तरीके से घर आवंटित किया है. लेकिन भूषण और बिनोद को शक है कि दाल में कुछ तो काला है. 

क्या है पंचायत सीजन 3 की कहानी

3/5
क्या है पंचायत सीजन 3 की कहानी

लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है. इधर,प्रधान जी और मंजू देवी मुश्किल में फंस गए हैं. बनकारस प्रधान का पत्ता काटने पर तुला हुआ है. वो स्थानीय विधायक से जा मिला है. विधायक जी और प्रधान के बीच इस बार साख बचाने का ये मुकाबला है.

 

साल भर से ओटीटी पर कर रही राज

4/5
साल भर से ओटीटी पर कर रही राज

इस सीरीज की कहानी इतनी ट्विस्ट और टर्न्स से लबालब है कि देखने वाले बस इसे देखते ही रह गए. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 की तगड़ी रेटिंग मिली है. ये सीरीज 28 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई थी.

जबरदस्त व्यूअरशिप

5/5
जबरदस्त व्यूअरशिप

उस वक्त से लेकर अभी तक ये सीरीज टॉप 10 ट्रेडिंग सीरीज की लिस्ट में शामिल है और चौथे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज का बजट करीबन 60 से 80 करोड़ के बीच है. जबकि व्यूअरशिप करीबन 28.2 मिलियन के करीब है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;