2024 Most Watched Series: कुछ सीरीज ऐसी होती हैं कि जब वो ओटीटी पर आती है तो किसी को ये अंदाजा नहीं होता कि ये सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर जाएगी. ऐसी ही एक सीरीज बीते साल ओटीटी पर आई थी. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. लेकिन इसके तीसरे पार्ट ने ऐसा धमाल मचाया कि सालभर बाद भी इसका ओटीटी पर जलवा बरकरार है.
8 एपिसोड की 'पंचायत सीजन 3' सीरीज साल 2024 में ओटीटी पर आई थी. इस सीरीज की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हुई थी. इस सीरीज के तीसरे पार्ट में दिखाया गया है कि सचिव जी का ट्रांसफर हो जाता है.
सीरीज में दिखाया गया है कि प्रधान और मंजू देवी ने पीएम आवास योजना के तहत एक बूढ़ी महिला को फर्जी तरीके से घर आवंटित किया है. लेकिन भूषण और बिनोद को शक है कि दाल में कुछ तो काला है.
लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है. इधर,प्रधान जी और मंजू देवी मुश्किल में फंस गए हैं. बनकारस प्रधान का पत्ता काटने पर तुला हुआ है. वो स्थानीय विधायक से जा मिला है. विधायक जी और प्रधान के बीच इस बार साख बचाने का ये मुकाबला है.
इस सीरीज की कहानी इतनी ट्विस्ट और टर्न्स से लबालब है कि देखने वाले बस इसे देखते ही रह गए. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 की तगड़ी रेटिंग मिली है. ये सीरीज 28 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई थी.
उस वक्त से लेकर अभी तक ये सीरीज टॉप 10 ट्रेडिंग सीरीज की लिस्ट में शामिल है और चौथे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज का बजट करीबन 60 से 80 करोड़ के बीच है. जबकि व्यूअरशिप करीबन 28.2 मिलियन के करीब है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़