Top Trending Film On OTT: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. बीते साल 2024 में उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जो अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही है. इस फिल्म ने ओटीटी पर भारत में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है.
Top Trending Film On OTT: बॉलीवुड के 74 साल के दमदार एक्टर नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के लिए हमेशा जाने जाते हैं. एक्टर अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. बीते कई सालों से उनकी एक फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. हालांकि कमाई के मामले में उनकी ये फिल्म फिसड्डी थी, लेकिन अब ओटीटी पर ये फिल्म जमकर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को फैंस जमकर अपना प्यार दे रहे हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं. फिल्म 'वनवास' की. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म वनवास एक फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा के साथ राजपाल यादव, परितोष त्रिपाठी, सिमरत कौर जैसे कई सितारे नजर आए थे और फिल्म में नाना पाटेकर ने दीपक त्यागी का रोल निभाया है.
बता दें कि इस फिल्म में नाना पाटेकर अपने तीन शादीशुदा बेटों के साथ रहते हैं. फिल्म में उनकी पत्नी का निधन हो चुका है. जिसके बाद, तीनों बेटे पिता को घर बेचने के लिए कहते हैं, लेकिन पिता ऐसा करने से साफ मना कर देता है. क्योंकि इस घर से पिता की पत्नी के साथ काफी यादें जुड़ी हुई हैं. वहीं नाना पाटेकर को भूलने की बीमारी है, जिसका फायदा तीनों बेटे उठा लेते हैं और पिता को बनारस छोड़ आते हैं और सबको बता देते हैं कि पिता का निधन हो गया.
बता दें कि फिल्म 'वनवास' 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है और ओटीटी पर इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है. यह फिल्म भारत की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर बनी हुई है. फिल्म आपको इमोशनल कर देगी. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.
बता दें कि इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 4.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़